
कपिल शर्मा की बेटी के इस अंदाज ने जीता लोगों का दिल, वीडियो में देखिए झलक
क्या है खबर?
कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में कपिल को अपनी पत्नी गिन्नी और बच्चों के साथ मुंबई हवाईअड्डे पर देखा जा सकता है।
इस दौरान कपिल की बेटी अनायरा ने वहां मौजूद लोगों के सामने ऐसी बात कह दी, जिसे सुन सबकी हंसी छूट गई।
दरअसल, हवाईअड्डे पर कपिल की बेटी ने बड़ी मासूमियत से अपने पिता से शिकायत की।
वीडियो
आपने बोला था फोटोज क्लिक नहीं करेंगे- अनायरा
अनायरा ने पिता कपिल से कहा, "पापा, आपने बोला था फोटोज क्लिक नहीं करेंगे।"
बच्ची की यह बात सुनकर कपिल के साथ-साथ वहां मौजूद सभी हंस पड़े। अनायरा के इस अंदाज ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।
कपिल और गिन्नी ने 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में शादी की थी।
दिसंबर 2019 में उनकी बेटी अनायरा का जन्म हुआ। इसके बाद कपिल और गिन्नी ने 2021 में बेटे तृषान का स्वागत किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#KapilSharma's daughter snaps at paparazzies pic.twitter.com/dLjn0TWXrL
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) May 22, 2024