Page Loader
कपिल शर्मा ने किया कंफर्म, बनने वाले हैं पिता, बताया- परिवार में सबसे ज्यादा कौन उत्साहित

कपिल शर्मा ने किया कंफर्म, बनने वाले हैं पिता, बताया- परिवार में सबसे ज्यादा कौन उत्साहित

Jul 26, 2019
10:03 am

क्या है खबर?

कपिल शर्मा को लेकर खबरें हैं कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। कहा जा रहा है कि कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं। अब इन खबरों पर कपिल ने पहली बार बात की है। कपिल का कहना है कि इस समय वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं और उनका हर तरह से ख्याल रखना चाहते हैं। कपिल ने यह भी बताया कि बच्चे को लेकर सबसे ज्यादा उनकी मां उत्साहित हैं।

इंटरव्यू

बच्चे को लेकर सबसे ज्यादा मां उत्साहित- कपिल

कपिल ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं बस अपनी पत्नी की देखभाल करना चाहता हूं और उसके साथ रहना चाहता हूं। बेशक हम अपने पहले बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं लेकिन सबसे ज्यादा मेरी मां उत्साहित हैं।" आगे कहा, "वह (कपिल की मां) लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहीं थीं। हम इस समय बस गिन्नी और बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।"

बयान

परिवार के लिए खुशी के पल- कपिल

पिता बनने को लेकर तैयारी के बारे में कपिल ने कहा, "अभी कोई तैयारी नहीं है क्योंकि हम नहीं जानते कि लड़का होगा या लड़की। यह परिवार के लिए खुशी के पल हैं और सब नन्हें मेहमान के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।"

ब्रेक

गिन्नी के साथ बेबीमून पर निकले कपिल

वहीं, कपिल पत्नी के साथ बेबीमून के लिए कनाडा रवाना हो चुके हैं। इसके लिए उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' से ब्रेक लिया है। कपिल ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी गिन्नी के साथ समय बिताने के लिए शो से ब्रेक लिया है। दरअसल, कपिल के काम में बिजी होने की वजह से कपिल और गिन्नी शादी के बाद हनीमून पर नहीं जा पाए थे। अब जब गिन्नी प्रेग्नेंट हैं तो कपिल गिन्नी के साथ बेबीमून पर निकल गए हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

एयरपोर्ट पर कपिल और गिन्नी

जानकारी

कपिल ने शो से दस दिन का लिया ब्रेक

सोर्स के मुताबिक, कपिल ने बेबीमून के लिए शो से दस दिन का ब्रेक लिया है। गिन्नी अभी 3-4 महीने प्रेग्नेंट हैं। कपिल-गिन्नी इसी साल दिसंबर में अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं।

रिश्ता

पिछले साल दिसंबर में हुई थी कपिल-गिन्नी की शादी

ज्ञात हो कि कपिल ने लंबे समय गिन्नी को डेट करने के बाद पिछले साल 12 दिसंबर को लुधियाना उनसे शादी कर ली थी। इसमें दोनों परिवारों के साथ खास दोस्त भी शामिल हुए थे। कपिल अपने जीवन की इस यात्रा से काफी खुश हैं। उन्होंने स्वीकार किया था कि गिन्नी के आने के बाद से उनके जीवन में काफी अनुशासन आया है। कपिल ने कहा था, "वह मेरा काफी ख्याल रखती है, वह मेरे जीवन का बड़ा सपोर्ट है।"

ट्विटर पोस्ट

शादी के दौरान कपिल और गिन्नी

हॉलीवुड

'एंग्री बर्ड्स 2' में कपिल करेंगे वायस ओवर

वहीं, कपिल के शो की बात करें तो TRP के मामले में शो काफी अच्छा कर रहा है। हमेशा की तरह कपिल का अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। कपिल, हॉलीवुड फिल्म 'एंग्री बर्ड्स 2' के हिंदी वर्जन में लीड रेड कैरेक्टर के लिए वायस ओवर करने वाले हैं। कपिल इसके लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिल्म 23 अगस्त को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।