Page Loader
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन बनकर तैयार, हो गया ये धमाकेदार ऐलान
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन जल्दआएगा

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन बनकर तैयार, हो गया ये धमाकेदार ऐलान

May 24, 2025
03:04 pm

क्या है खबर?

कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले सीजन ने दर्शकों को खूब हंसाया था। दूसरे सीजन में भी कपिल ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब लोटपोट किया और अब इस शो का तीसरा सीजन तैयार है, जिसका ऐलान खुद कपिल ने कर दिया है। सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो जारी कर उन्होंने यह ऐलान किया है, जिसके बाद से उनके प्रशंसक सातवें आसमान पर हैं।

शुरुआत

कब शुरू होगा नया सीजन?

प्रोमो वीडियो में कपिल शो के सभी कलाकारों को फोन करके उसके नए सीजन की जानकारी दे रहे हैं। यह नया सीजन नेटफ्लिक्स पर 21 जून से स्ट्रीम होने वाला है। कपिल और नेटफ्लिक्स ने तीसरे सीजन का ऐलान कर लिखा, 'हंसी आउट ऑफ कंट्रोल होगी, क्योंकि कपिल और उनकी टीम एक बार फिर वापस आ गई है। अब हर फनीवार, बढ़ेगा हमारा परिवार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन के साथ। 21 जून से केवल नेटफ्लिक्स पर।'

कलाकार

कपिल के साथ सुनील, कीकू और कृष्णा की वापसी

वीडियो में कपिल ने सबसे पहले शो की जज अर्चना पूरन सिंह को फोन किया और उन्हें नए सीजन के बारे में बताया। वह मजाकिया अंदाज में अर्चना से बोले कि उन्हें अब बैंक से लोने लेने की जरूरत नहीं, क्योंकि शो का तीसरा सीजन आ रहा है। शो में फिर कपिल के साथ सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक अपने मजेदार किरदारों से हंसाते नजर आएंगे, वहीं जज की कुर्सी पर विराजमान होकर अर्चना भी ठहाके लगाती दिखेंगी।

ट्विटर पोस्ट

नेटफ्लिक्स ने भी किया ऐलान