कपिल शर्मा के घर आई नन्ही परी, पत्नी गिन्नी ने बेटी को दिया जन्म
क्या है खबर?
कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ मम्मी-पापा बन गए हैं।
जी हां, कपिल के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। ये खुशखबरी कपिल ने खुद सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी हैं।
कपिल ने ट्वीट करके लिखा, 'बेटी के रूप में आशीर्वाद मिला है। आपके आशीर्वाद की जरूरत है। सभी को प्यार। जय माता दी।'
कपिल के ट्वीट के बाद फैंस से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
कपिल शर्मा का ट्वीट
Blessed to have a baby girl 🤗 need ur blessings 🙏 love u all ❤️ jai mata di 🙏
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 9, 2019
बधाई
सोशल मीडिया पर बधाई का लगा तांता
कपिल ने पिता बनते ही ट्वीट कर जानकारी दी। इसके बाद बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया।
सबसे पहले गायक गुरु रंधावा और यूट्यूबर भुवन बाम ने कपिल को पिता बनने पर बधाई दी।
गुरु रंधावा ने ट्वीट पर कपिल को बधाई देते हुए लिखा है, 'बधाई पाजी, अब मैं ऑफिशियली चाचा बन गया।'
खबर मिलते ही कीकू शारदा, रकुल प्रीत, साइना नेहवाल, दिया मिर्जा जैसे तमाम सितारों की बधाईयां कपिल को मिल रही हैं।
पार्टी
नन्हे मेहमान की पहले से थी तैयारी
कपिल और पत्नी गिन्नी ने आने वाले नन्हे मेहमान के लिए पहले से काफी तैयारियां कर ली थीं।
कपिल शर्मा ने अक्टूबर में बेबी शॉवर पार्टी रखी थी। जिसमें कई सेलेब्स के साथ-साथ 'द कपिल शर्मा शो' के उनके को-स्टार्स भी मौजूद थे।
यही नहीं, कुछ दिनों पहले कपिल, गिन्नी को बेबी मून के लिए कनाडा भी लेकर गए थे।
गौरतलब है कि जुलाई में कपिल ने खुलासा किया था कि उनकी पत्नी गिन्नी प्रेग्नेंट हैं।
इंटरव्यू
पिता बनने को लेकर कपिल ने साझा किए थे अनुभव
कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कपिल ने पिता बनने को लेकर अपने अनुभव को साझा किया था।
उन्होंने कहा था, "नये मेहमान आने से पहले मैं क्या तैयारी करूं...मुझे कोई आइडिया नहीं है, लेकिन मेरा पूरा परिवार इसके लिए एक्साइटेड है।"
उन्होंने कहा था, "चाहे लड़का हो या लड़की, हम बस ये चाहते हैं कि बेबी स्वस्थ हो। तैयारियों की बात करें तो गिन्नी और मैंने कुछ चीजें खरीदी हैं और हम उसके लिए काफी एक्साइटेड हैं।"
शादी
कपिल और गिन्नी की 2018 में हुई थी शादी
कपिल-गिन्नी की शादी 12 दिसंबर, 2018 को जालंधर में हुई थी। शादी के बाद दिल्ली-मुंबई में रिसेप्शन भी दिए गए थे। कपिल की शादी में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे पहुंचे थे।
कपिल और गिन्नी एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं। पहले दोनों के घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में मान गए।
साल 2017 में जब कपिल का बुरा दौर चल रहा था, तब गिन्नी ने ही उन्हें संभाला था।