ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' का बनेगा प्रीक्वल, निर्माता ने बताया कब हो सकती है रिलीज
पिछले साल ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने दुनियाभर में कमाल दिखाया था। फिल्म की हर तरफ चर्चा हुई और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे। फिल्म की सफलता के बाद दर्शक इसके सीक्वल की मांग कर रहे थे। सीक्वल को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं। एक पुरानी रिपोर्ट में ऋषभ सीक्वल की बात को खारिज कर चुके हैं, लेकिन अब निर्माता विजय किरागंदूर ने इसे लेकर नई जानकारी दी है।
सीक्वल नहीं, फिल्म का बनेगा प्रीक्वल
डेडलाइन की खबर के अनुसार 'कांतारा' के प्रीक्वल की तैयारी हो रही है। निर्देशक ऋषभ शेट्टी फिल्म के सीक्वल नहीं, प्रीक्वल पर काम कर रहे हैं। मतलब फिल्म की कहानी आगे नहीं बढ़ेगी बल्कि उसकी लोक कथा को और विस्तार दिया जाएगा। विजय ने पुष्टि की कि ऋषभ फिल्म के प्रीक्वल की कहानी लिख रहे हैं और जमीनी स्तर पर भी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। कुछ ही महीने में इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
अगले साल के अप्रैल-मई में रिलीज हो सकती है फिल्म
विजय ने कहा, "ऋषभ फिल्म की कहानी लिख रहे हैं। फिलहाल वह अपने लेखक साथियों के साथ कर्नाटक के तटीय जंगल वाले इलाके में गए हैं। वहां वह करीब दो महीने बिताएंगे और फिल्म के लिए रिसर्च करेंगे। इसकी शूटिंग जून में शुरू हो जाएगी क्योंकि फिल्म में बरसात के मौसम वाले दृश्यों की जरूरत है।" विजय ने यह भी खुलासा किया कि वे इस फिल्म को अगले साल अप्रैल-मई में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
मानव और प्रकृति के टकराव की कहानी है 'कांतारा'
यह फिल्म कन्नड़ में पिछले साल 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। 'कांतारा' का प्लॉट 1847 पर आधारित है। फिल्म मानव और प्रकृति के टकराव की कहानी है और इसमें कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों का एक काल्पनिक गांव दिखाया गया है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। यह फिल्म IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्मों में से एक है।
कर्नाटक में 'KGF-2' का तोड़ा था रिकॉर्ड
'कांतारा' दर्शकों के साथ क्रिटिक्स को भी काफी पसंद आई थी। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। 'कांतारा' 'KGF: चैप्टर 2' के बाद यह आंकड़ा छूने वाली दूसरी कन्नड़ फिल्म बनी थी। कर्नाटक में फिल्म ने 'KGF: चैप्टर 2' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 168 करोड़ रुपये की कमाई की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार 'KGF 2' ने कर्नाटक में करीब 155 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म
यह फिल्म पहले क्षेत्रीय भाषाओं में अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की गई थी। हिंदी दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद यह आखिरकार हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई। फिल्म अपने गाने 'वाराह रूपम' की वजह से भी चर्चा में रही।