कन्नड़ अभिनेत्री सौजन्या ने 25 साल की उम्र में की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव
कई कन्नड़ टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री सौजन्या अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने बेंगलुरु में अपने घर पर खुदकुशी कर ली है, जिसके बाद ना सिर्फ परिवारवाले, बल्कि उनक प्रशंसक भी सदमे में हैं। सौजन्या 25 साल की थीं। सोशल मीडिया पर लोग इस खबर पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। एक्ट्रेस के घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
सुसाइड नोट में अभिनेत्री ने परिवार से मांगी माफी
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कन्नड़ अभिनेत्री सौजन्या ने आज यानी 30 सितंबर को बेंगलुरु के कुंबलगोडु में अपने घर पर खुदकुशी की। साड़ी को फंदा बनाकर पंखे से लटककर उन्होंने अपनी जान दे दी। उनके घर से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें सौजन्या ने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया। फिलहाल पुलिस केस की जांच कर रही है। सौजन्या ने अपने सुसाइड नोट में यह कदम उठाने के लिए कई बार अपने परिवार से माफी मांगी है।
सौजन्या ने बताया खुदकुशी का कारण
सौजन्या ने सुसाइड नोट में 27, 28 और 30 सितंबर यानी तीन तारीखों का जिक्र किया है। पुलिस के मुताबिक तीन दिन पहले ही सौजन्या ने अपनी जान लेने का फैसला कर लिया था। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था। वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं और इंडस्ट्री में मौजूदा माहौल के चलते चिंतित थी। इस स्थिति को देखते हुए उनके पास यह कदम उठाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा।
कन्नड़ अभिनेत्री संजना गलरानी ने जताया शोक
सौजन्या के निधन पर लोकप्रिय अभिनेत्री कन्नड़ अभिनेत्री संजना गलरानी ने कहा, "यह एक असहनीय क्षति है। मुझे उनके माता-पिता और भाई-बहनों से पूरी सहानुभूति है।" पुलिस के मुताबिक, सौजन्या कुछ समय से खराब तबीयत और काम ना मिलने की वजह काफी परेशान थीं। पुलिस अब उन लोगों से भी सुराग हासिल करने की कोशिश कर रही है, जिनके साथ सौजन्या ने काम किया है। सौजन्या के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजराजेश्वरी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
इस साल कन्नड़ अभिनेत्री जयश्री रमैया ने भी की थी आत्महत्या
इस साल की शुरुआत में कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री और बिग बॉस कन्नड़ की पूर्व प्रतियोगी जयश्री रमैया ने भी मानसिक समस्याओं के कारण अपना जीवन समाप्त कर लिया था। बेंगलुरु स्थित आवास पर जयश्री का शव फांसी पर लटका हुआ मिला था। उन्होंने पिछले साल सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा था कि वह डिप्रेशन से उबर नहीं पा रही हैं, इसलिए मरना चाहती हैं। हालांकि, कुछ देर बाद ही जयश्री ने अपना यह पोस्ट हटा दिया था।