
कन्नड़ अभिनेत्री जयश्री रमैया का निधन, फांसी पर लटका मिला शव
क्या है खबर?
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, कन्नड़ अभिनेत्री और बिग बॉस कन्नड़ की पूर्व प्रतिभागी जयश्री रमैया संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई है।
बेंगलुरु में स्थित एक आश्रम में आज उनका शव फांसी से लटका मिला। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
संपर्क
आश्रम अथॉरिटी ने किया पुलिस को संपर्क
कहा जा रहा है कि जयश्री लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रही थी। बेंगलुरू के संध्या किरण आश्रम में उनका इलाज भी चल रहा था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जयश्री ने सोमवार को जब किसी के भी कॉल्स और मैसेज का जवाब दिया तो उनके दोस्तों ने आश्रम से संपर्क किया। इसके बाद आश्रम अथॉरिटी ने सबसे पहले जयश्री का शव फांसी पर लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी
लंबे समय से परेशान थीं जयश्री
बिग बॉस 3 कन्नड़ की प्रतिभागी रह चुकी जयश्री को लेकर बताया जा रहा है कि काफी समय से उन्हें इंडस्ट्री में काम न मिल पाने के कारण वह काफी परेशान चल रही थीं। उन्होंने इसका जिक्र कई बार अपने दोस्तों से भी किया था।
इच्छा मृत्यु
2020 में जयश्री ने की इच्छा मृत्यु की मांग
जयश्री ने 2020 में एक फेसबुक पोस्ट में बताया था कि वह डिप्रेशन से जूझ रही हैं। उन्होंने एक लाइव सेशन में कहा था, "मैं आर्थिक तौर पर मजबूत हूं। लेकिन डिप्रेस्ड हूं। मैं बहुत सारी निजी परेशानियों में हूं।"
उन्होंने कहा था, "मुझे बचपन से धोखा मिला है और मैं इसे दूर करने में समर्थ हूं। मैं एक हारी हुई महिला हूं, जसे इच्छा-मृत्यु चाहिए।" हालांकि, उन्होंने कुछ समय बाद ही अपना यह पोस्ट डिलीट भी कर दिया था।
परिचय
जानिए कौन थी जयश्री
बता दें कि जयश्री को 2015 कन्नड़ रियलिटी शो 'बिग बॉस' में देखा गया था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'Uppu Huli Khara' से की थी। इस फिल्म को इमरान सरधारिया ने निर्देशित किया था।
इसके बाद वह 'ब्लैक' नाम से बनी फिल्म में भी नजर आईं।
अभिनय के अलावा जयश्री डांसिंग में भी माहिर थीं। वह एक मशहूर मॉडल भी रह चुकी हैं।