
कन्नड़ कॉमेडियन राकेश पुजारी का निधन, दोस्त के मेहंदी समारोह में पड़ा दिल का दौरा
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने कॉमेडियन राकेश पुजारी का निधन हो गया है।
उन्होंने 33 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। कहा जा रहा है कि राकेश का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है।
राकेश के निधन से कन्नड़ सिनेमा में मातम पसर गया है। फिल्मी दुनिया से जुड़े कई सितारों ने उनके निधन पर शो व्यक्त किया है।
कारण
'कॉमेडी खिलाड़ी 3' के विजेता रहे राकेश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राकेश बीते 11 मई को अपने दोस्त की मेहंदी समारोह में गए थे, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें आनन-फानन में एक अस्पताल ले जाता गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया।
बता दें कि राकेश को कन्नड़ रियलिटी शो 'कॉमेडी खिलाड़ी 3' के लिए जाना जाता है। वे इस शो के विजेता थे।
इससे पहले साल 2018 में राकेश इसी शो के दूसरे सीजन के रनरअप रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
Om Shanthi 🙏🏽
— Mahi Mulki (@Mahimulki) May 12, 2025
Rakesh Poojary pic.twitter.com/HkE9P2fMoO