LOADING...
कन्नड़ अभिनेता संतोष बलराज नहीं रहे, पीलिया की वजह से हुआ निधन 
कन्नड़ अभिनेता संतोष बलराज का निधन

कन्नड़ अभिनेता संतोष बलराज नहीं रहे, पीलिया की वजह से हुआ निधन 

Aug 05, 2025
03:33 pm

क्या है खबर?

कन्नड़ सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता संतोष बलराज का 5 अगस्त को कर्नाटक में निधन हो गया है। वह फिल्म निर्माता अनेकल बलराज के बेटे थे। 34 साल की उम्र में संतोष ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। कहा जा रहा है कि उनका निधन पीलिया के कारण हुआ है। संतोष को कुछ समय पहले पीलिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआत में उनकी हालत ठीक लग रही थी, लेकिन बाद में उनकी स्थिति बिगड़ गई।

फिल्में

संतोष ने इन फिल्मों में किया काम 

संतोष ने साल 2009 में आई फिल्म 'केम्पा' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने अविनाश, रुचिता प्रसाद और प्रदीप सिंह रावत जैसे कलाकारों के साथ काम किया। उनकी दूसरी फिल्म 'करिया 2' थी, जिसका निर्माण उनके पिता अनेकल बलराज ने संतोष एंटरप्राइजेज के बैनर तले किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा। बता दें कि संतोष की चर्चित फिल्मों में 'गणपा', 'बर्कली' और 'सत्यम' शामिल हैं।

ट्विटर पोस्ट

प्रशंसकों की आंखें हुईं नम