कन्नड़ अभिनेता मंजूनाथ उर्फ संजू वेश्यावृति के मामले में गिरफ्तार
कन्नड़ सिनेमा के चर्चित अभिनेता मंजूनाथ मुश्किल में फंसते दिखते रहे हैं। उन्हें वेश्यावृति मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें संजू और युवा जैसे कई नामों से लोकप्रिय मंजूनाथ भी शामिल हैं। इस खबर से कन्नड़ सिनेमा में हलचल मच गई है, वहीं सोशल मीडिया पर भी मंजूनाथ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। कुछ लोग इस पर हैरानी भी जता रहे हैं।
मुख्य आरोपी हैं मंजूनाथ
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वेश्यावृति मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से मंजूनाथ मुख्य आरोपी हैं। फिलहाल, पुलिस मंजूनाथ से इस बाबत पूछताछ कर रही है। साल 2019 में रिलीज हुई मंजूनाथ की फिल्म 'न्यूरॉन' में उनके जबरदस्त अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। इस फिल्म में उन्होंने NRI की मुख्य भूमिका निभाई थी, जो अपनी प्रेमिका की तलाश में अपनी मातृभूमि पर लौटता है। फिलहाल, मंजूनाथ फिल्मों से दूर हैं।