कन्नड़ अभिनेता द्वारकिश का हुआ निधन, 81 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता, निर्देशक और निर्माता द्वारकिश का 16 अप्रैल को निधन हो गया है।
उन्होंने 81 साल की उम्र में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्वारकिश को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और अब उन्होंने बेंगलुरु में स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली।
द्वारकिश
अनिल कुंबले ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने द्वारकिश को याद किया और लिखा, 'द्वारकीश सर के निधन से गहरा दुख हुआ। उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। फिल्म जगत में उनके योगदान को याद किया जाएगा।'
द्वारकीश ने 1964 में आई कन्नड़ फिल्म 'वीरा संकल्प' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया था।
इसके अलावा द्वारकीश ने 50 फिल्मों का निर्माण किया था। 19 से अधिक फिल्में उनके निर्देशन में बनी थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Deeply saddened by the passing of veteran actor Dwarakish Sir - A doyen of Kannada film industry. Grew up watching his movies. His contribution to the film world will always be remembered. 🙏🏽
— Anil Kumble (@anilkumble1074) April 16, 2024