कन्नड़ अभिनेता दर्शन ठगदीपा को पुलिस ने हिरासत में लिया, हत्या से जुड़ा है मामला
क्या है खबर?
कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता दर्शन ठगदीपा को बेंगलुरु पुलिस ने कामाक्षीपाल्या में हिरासत में लिया है।
उनको रेणुकास्वामी नामक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है, जो कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले का रहने वाला है और उनका शव रविवार (9 जून) को मिला था।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और उन्होंने बताया कि दर्शन को मैसूर में पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो उन्हें बेंगलुरु ला रही हैं।
मामला
आरोपी के संपर्क में थे दर्शन
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रेणुकास्वामी नामक व्यक्ति ने अभिनेता की पत्नी को अश्लील संदेश भेजे थे।
अभी 10 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा रही है। बेंगलुरु पुलिस ने कहा, "CCTV की जांच की गई और पीड़ित की पहचान चित्रदुर्ग के रेणुकास्वामी के रूप में हुई।"
पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में एक आरोपी ने दर्शन का नाम लिया है और पुलिस उसी के आधार पर कार्रवाई कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Karnataka: Actor Darshan Thoogudeepa has been taken into custody for questioning in connection with a murder case registered at Kamakshipalya police station: Girish, DCP West Bengaluru
— ANI (@ANI) June 11, 2024