
जुलाई में कंगना और ऋतिक एक-दूसरे को देंगे टक्कर! जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
फिल्म 'मेंटल है क्या' फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ होने के बाद से ही विवादों में घिर गई है।
अपने अजीबो-गरीब पोस्टर्स की वजह से फिल्म लगातार सबका ध्यान खींच रही है।
फिल्म के पोस्टर और टाइटल पर हेल्थ एक्सपर्ट्स भी कड़ी आपत्ति जता चुके हैं।
हालांकि, इन सबके बीच मेकर्स द्वारा फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन इसके बाद फिल्म के लिए एक और मुसीबत आ खड़ी हुई है।
रिलीज़
26 जुलाई को रिलीज़ होगी 'मेंटल है क्या'
दरअसल, 'मेंटल है क्या' के मेकर्स फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस कर चुके हैंं। एक स्टेटमेंट जारी कर कहा गया था कि फिल्म 26 जुलाई, 2019 को रिलीज़ होगी।
वहीं, 26 जुलाई को ही 'सुपर 30' भी रिलीज़ होने वाली है।
बता दें कि जहां 'मेंटल है क्या' में कंगना रनौत और राजकुमार राव लीड रोल में दिखाई देंगे वहीं, 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर लीड रोल में होंगे।
बयान
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा ये
वहीं, रिलीज़ डेट पर सफाई देते हुए 'मेंटल है क्या' की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, "फिल्म की रिलीज़ डेट को बढ़ाने का निर्णय डिस्ट्रीब्यूटर्स, ट्रेड एनालिस्ट और टॉप रिसर्च टीम की सलाह के बाद लिया गया है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमें फिल्म को 26 जुलाई के लिए शिफ्ट करने की सलाह दी गई थी। यह फैसला पूरी तरह बिज़नेस के नजरिए से लिया गया है।"
एकता कपूर
'सभी पार्टियों को किया आश्वस्त'
एकता ने आगे कहा, "ये जानते हुए कि 26 जुलाई को ही पहले से किसी और फिल्म की रिलीज़ तय है तो हमने अपनी ओर से सुनिश्चित किया है कि इससे किसी को कोई भी तकलीफ नहीं होगी और किसी भी प्रकार का कीचड़ नहीं उछलेगा, फिल्म सम्मान के साथ रिलीज़ होगी।"
एकता ने आगे कहा, "हम सभी पक्षों को आश्वस्त करके खड़े हैं।"
ट्विटर पोस्ट
एकता का ट्वीट
Mental Hai Kya releases on 26th July. #MentalHaiKyaOn26thjuly#KanganaRanaut @RajkummarRao @ektaravikapoor @RuchikaaKapoor @ShaaileshRSingh #PrakashKovelmudi @KanikaDhillon pic.twitter.com/n4hrT47FMt
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) May 7, 2019
जानकारी
रिलायंस एंटरनेनमेंट ने कहा ये
वहीं, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने बयान में कहा है कि बिना किसी बदलाव के ऋतिक अभिनीत फिल्म 'सुपर 30' 26 जुलाई को ही रिलीज़ होने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
रिलायंस एंटरटेनमेंट ने कहा ये
There is no change in the release date of #Super30. The film will hit screens on 26th July 2019.@iHrithik @NGEMovies @mrunal0801 @TheAmitSadh @nandishsandhu @Shibasishsarkar @MadhuMantena #SajidNadiadwala @super30film
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) May 7, 2019
रिलीज़
पहले जनवरी में रिलीज़ होने वाली थी 'सुपर 30'
'मेंटल है क्या' पहले 29 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी। इसके बाद फिल्म की रिलीज़ डेट को 21 जून पहुंचाया गया और अब फिल्म 26 जुलाई को रिलीज़ होगी।
वहीं, पहले कहा गया था कि ऋतिक की 'सुपर 30' जनवरी में रिलीज़ होगी। कहा जा रहा था कि कंगना की 'मणिकर्णिका' के साथ फिल्म टकराएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
जनवरी में ही अनाउंस कर दिया गया था कि 'सुपर 30', 26 जुलाई को रिलीज़ होगी।
व्यक्तिगत
बॉक्स ऑफिस पर कौन करेगा राज!
फिल्मों के मेकर्स ने साफ कर दिया है कि वह अपनी फिल्मों की रिलीज़ डेट नहीं बढ़ाएंगे। ऐसे में देखना होगा कि क्या कोई भी बैकफुट पर आता है या 26 जुलाई को ऋतिक और कंगना की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगी।