बहन रंगोली का खुलासा, कंगना रनौत पर महेश भट्ट ने फेंकी थी चप्पल
अपने बेबाक बयानों से जानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार कंगना के सुर्खियों का कारण वह खुद नहीं बल्कि उनकी बहन रंगोली हैं। रनौत बहनें और भट्ट परिवार के बीच ट्विटर पर वार जारी है। इस दौरान रंगोली ने ट्वीट कर महेश भट्ट पर आरोप भी लगाए हैं। रंगोली के इस ट्वीट पर महेश की पत्नी सोनी राजदान ने अपना रिएक्शन भी दिया है।
सोनी ने ट्वीट कर कंगना पर साधा था निशाना
दरअसल, सोनी ने ट्वीट कर लिखा कि महेश भट्ट ने कंगना को बॉलीवुड में ब्रेक दिया, उसके बावजूद वह उनकी पत्नी और बेटी पर लगातार निशाना साध रही हैं। आगे सोनी ने लिखा "गाली और नफरत के बारे में अब कहने के लिए बचा ही क्या है, मुझे आश्चर्य है। उसके चरित्र के अलावा यह अजेंडा हो सकता है... और यह क्या है??" सोनी के इस ट्वीट पर कंगना की बहन रंगोली ने अपना रिएक्शन दिया।
महेश ने नहीं अनुराग ने दिया था ब्रेक
रंगोली ने ट्वीट कर लिखा कि कंगना को ब्रेक महेश ने नहीं बल्कि अनुराग बासु ने दिया था। उस फिल्म में महेश सिर्फ एक क्रिएटिव डायरेक्टर थे जो अपने भाई के प्रोड्क्शन हाउस में काम कर रहे थे।
रंगोली ने सोनी के ट्वीट पर दी अपनी प्रतिक्रिया
रंगोली ने किया एक और ट्वीट
रंगोली ने यह भी लिखा कि इस बात पर गौर फरमाएं कि महेश का खुद का प्रोड्क्शन हाउस भी नहीं है। फिल्म 'वो लम्हें' के बाद कंगना ने उनके द्वारा लिखी 'धोखा' को करने से मना कर दिया था। फिल्म में वह कंगना को सुसाइड बॉम्बर का कैरेक्टर निभाने को कह रहे थे। रंगोली ने आगे लिखा कि जब कंगना ने ऑफर ठुकरा दिया तो महेश बौखला उठे थे और वह कंगना पर अपने ऑफिस में चिल्लाए भी थे।
'ऑफिस में कंगना पर चिल्लाए थे महेश'
फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कंगना पर महेश ने फेंकी थी चप्पल
रंगोली ने अपने एक और ट्वीट में खुलासा करते हुए लिखा कि महेश की फिल्म का ऑफर ठुकराने के बाद कंगना जब 'वो लम्हें' की स्क्रीनिंग पर पहुंची तो महेश ने उन पर चप्पल फेंकी थी। आगे रंगोली ने लिखा कि महेश ने कंगना को खुद की फिल्म भी नहीं देखने दी। इस वाक्या के बाद कंगना बहुत परेशान थीं और वह पूरी रात रोती रहीं थीं। उस दौरान कंगना मात्र 19 साल की थीं।
रंगोली ने किया बड़ा खुलासा
भट्ट परिवार क्या देगा प्रतिक्रिया?
यह पहली बार नहीं है जब महेश के परिवार और कंगना के परिवार में तनातनी देखने को मिली है। इसके पहले कंगना लगातार आलिया पर निशाना साधती दिखी हैं। उन्होंने आलिया को करण की कठपुतली कहा था। इसके बाद कंगना 'मणिकर्णिका' की तुलना 'गली बॉय' से करने पर भड़क गईं थीं। हालांकि, आलिया हमेशा से कंगना के साथ 'पंगा' लेने से बचती रही हैं। अब देखना यह होगा कि इस नए आरोप पर भट्ट परिवार क्या प्रतिक्रिया देता है।