विवादों में फंसी कंगना की 'थलाइवी', जयललिता की भतीजी फिल्म के मेकर्स पर करेंगी मुकदमा!
हाल ही में कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'थलाइवी' का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीज़र रिलीज़ किया गया था। जारी किए गए फर्स्ट लुक का कई लोगों द्वारा मजाक भी उड़ाया गया था। इसमें कंगना काफी अलग दिख रहीं थीं। 'थलाइवी' में कंगना, मशहूर नेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का रोल निभा रही हैं। वहीं, फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ होने के बाद ही 'थलाइवी' मुश्किलों में फंस गई है।
मद्रास हाई कोर्ट ने 'थलाइवी' के मेकर्स पर मुकादमा दर्ज करने की दी इजाजत
द न्यूज़ मिनट की रिपोर्ट के अनुसार, मद्रास हाई कोर्ट ने दिवंगत नेता जयललिता की भतीजी जे. दीपा को 'थलाइवी' के मेकर्स पर मुकदमा करने की इजाजत दे दी है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दीपा ने 'थलाइवी' के डायरेक्टर एल विजय के खिलाफ एक याचिका दायर कर भी दी है। दीपा, जयललिता पर बन रहे अन्य प्रोजेक्ट्स के खिलाफ भी याचिका दायर कर सकती हैं।
जयललिता पर बन रहे प्रोजेक्ट्स पर स्टे लगाने की दीपा ने की थी मांग
दीपा ने मद्रास हाईकोर्ट में 'थलाइवी' के साथ-साथ जयललिता पर बन रही वेब सीरीज़ पर स्टे लगाने की मांग की थी। दीपा ने अपने एफीडेविट में कहा था कि ना ही विजय (थलाइवी के डायरेक्टर) और ना ही मेनन (वेब सीरीज़ के डायरेक्टर) ने उनसे प्रोजेक्ट्स की इजाजत ली और ना ही उनके पास जयललिता की जिंदगी पर फिल्म बनाने के कोई कानूनी अधिकार हैं। दीपा ने कहा था कि वह चाहती हैं कि मेकर्स पहले उन्हें पूरी स्क्रिप्ट दिखाएं।
जयललिता के फिल्मों से लेकर राजनीति में आने तक के सफर को दिखाया जाएगा!
वहीं, 'थलाइवी' के टीज़र की बात करें तो इसे पिछले हफ्ते ही रिलीज़ किया गया था। टीज़र में कंगना, जयललिता की साल 1965 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वेन्निरा आदाई' का गाना रिक्रीएट करती दिखती हैं। इसके तुरंत बाद अगले ही सीन में वह एक पॉलिटिकल रैली करती नज़र आती हैं। टीज़र से समझ आ रहा है कि 'थलाइवी' में जयललिता का फिल्मों से लेकर राजनीति तक में आने के सफर को दिखाया जाएगा।
भारी मात्रा में प्रोस्थेटिक यूज़ करने पर कंगना की हुई थी आलोचना
टीज़र-फर्स्ट लुक के सामने आने के बाद कंगना द्वारा इसमें भारी प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल करने के लिए उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी। इस पर कई जोक्स और मीम्स भी बनाए गए। हालांकि कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने कंगना का समर्थन करती दिखीं थीं।
देखें 'थलाइवी' में कंगना का फर्स्ट लुक
अगले साल रिलीज़ होगी 'थलाइवी'
वहीं, फिल्म के लिए खुद को ट्रॉन्सफॉर्म करने पर कंगना ने कहा था कि इसके लिए उन्होंने अपना काफी वज़न बढ़ाया है। कंगना ने खुलासा किया था कि उन्होंने वजन बढ़ाने के लिए अपनी डाइट के साथ-साथ हॉर्मोन्स पिल्स का भी सहारा लिया। 'थलाइवी' की बात करें तो इसे ए एल विजय डायरेक्ट कर रहे है। इसकी कहानी को 'बाहुबली' फेम विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखा है। फिल्म अगले साल 26 जून को रिलीज़ होगी।