कंगना की 'मेंटल है क्या' की बढ़ीं मुश्किलें, डॉक्टर्स को भी फिल्म के टाइटल-पोस्टर पर ऐतराज
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और राजकुमार की आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' का पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे ट्रोल किया जा रहा है। अपने अजीबो-गरीब पोस्टर्स की वजह से फिल्म लगातार सबका ध्यान खींच रही है। अब फिल्म के पोस्टर और टाइटल पर हेल्थ एक्सपर्ट्स ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। ट्विटर पर भी टाइटल और पोस्टर्स के खिलाफ अभियान छिड़ा हुआ है।
एक्सपर्ट्स ने लगाए आरोप
मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि मूवी का टाइटल दिमागी बीमारी को कलंकित कर रहा है और पोस्टर इसे साबित भी कर रहे हैं। लोग मेंटल रूप से बीमार और 'मेंटल' के बीच का अंतर समझ नहीं पाएंगे। एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि फिल्म का टाइटल मानसिक बीमारी से ग्रसित इंसान को अपमानजनक तरीके से 'मेंटल' बता रहा है। फिल्म पर बीमारी को बहकाने का भी आरोप लग रहा है।
एक्सपर्ट्स का कहना ये
CBFC को 'इंडियन साइकायट्रिक सोसायटी' ने लिखा पत्र
वहीं, 'इंडियन साइकायट्रिक सोसायटी' (आईपीएस) ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को पत्र लिखकर कहा है कंगना और राजकुमार की फिल्म 'मेंटल है क्या' के पोस्टर्स मनोरोग को गलत तरीके से पेश करते हैं। पत्र में कहा गया है कि 'हमें फिल्म के शीर्षक पर गंभीर आपत्ति है जिसके जरिए मनोरोग और मनोरोगियों को अपमानजनक, भेदभावपूर्ण और अमानवीय तरीके से पेश किया गया है।' पत्र में फिल्म के शीर्षक को बदलने को लेकर भी मांग की गई है।
बदला जा सकता है फिल्म का टाइटल
फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अभी तक मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सूत्र के मुताबिक, फिल्म के टाइटल को बदलने को लेकर मेकर्स द्वारा विचार किया जा रहा है। बकौल सूत्र, फिल्म का टाइटल भी बदला जा सकता है।
21 जून को रिलीज़ होनी है फिल्म
बता दें 'क्वीन' के बाद 'मेंटल है क्या' में राजकुमार-कंगना की जोड़ी फिर से साथ आ रही है।पहले इस फिल्म में करीना कपूर को कास्ट किया जाना था। लेकिन उन्होंने बोल्ड कंटेंट के चलते इसे करने से मना कर दिया था। इसका निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर तेलुगू फिल्ममेकर प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है। फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन बाद में इसकी रिलीज़ डेट बढ़ा दी गई। फिल्म, 21 जून को रिलीज़ होने वाली है।
क्या तय तारीख पर रिलीज़ हो पाएगी फिल्म?
अब देखना यह होगा कि क्या फिल्म का टाइटल बदला जाता है या नहीं। अगर फिल्म में कुछ बदलाव किए जाते हैं तो क्या फिल्म तय तारीख पर रिलीज़ होगी या फिर रिलीज़ डेट आगे खिसकाई जाएगी!