Page Loader
कंगना रनौत का पहाड़ों के बीच रेस्तरां खोलने का सपना रह गया अधूरा, यह थी वजह 
कंगना रनौत का रेस्तरां खोलने का सपना रह गया अधूरा (तस्वीर: इंस्टाग्राम /@kanganaranaut)

कंगना रनौत का पहाड़ों के बीच रेस्तरां खोलने का सपना रह गया अधूरा, यह थी वजह 

लेखन मेघा
Mar 19, 2023
06:22 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों के अलावा अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उनका अभिनय के अलावा अपना रेस्तरां खोलने का सपना था, लेकिन वह अधूरा रह गया। वह पिछले साल ही पहाड़ों में रेस्तरां खोलना चाहती थीं, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते इसमें असमर्थ रहीं।

बयान

पुराना इंटरव्यू किया साझा

कंगना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के साथ अपने एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपनी विश लिस्ट के बारे में बात कर रही हैं। उन्होंने लिखा, 'एक दशक से पहले का एक और इंटरव्यू, हां खाना बनाना मेरे एजेंडे में है। पिछले साल कुछ वित्तीय झटके लगे थे, नहीं तो मैं पहाड़ों के बीच अपना रेस्तरां शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार थी। हालांकि, जल्द ऐसा हो सकता है।'

आभार

प्रशंसकों को कहा धन्यवाद

कंगना ने इस वीडियो के लिए अपने प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, "इसके लिए मेरे प्रशंसकों का धन्यवाद। मैं इसके बारे में भूल गई थी, लेकिन देखो जब हम इरादे बनाते हैं तो हम नियति GPS (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) सेट करते हैं, इसलिए इरादे पैदा करें, इच्छाएं नहीं।" अभिनेत्री का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

समस्या

'इमरजेंसी' के लिए गिरवी रखा था घर- कंगना

कंगना इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है, जिसके निर्देशन की कमान कंगना के ही पास है। इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। कुछ समय पहले अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि उन्होंने 'इमरजेंसी' का निर्माण करने के लिए अपना घर गिरवी रख दिया था।

रिलीज

फिल्म की नई रिलीज डेट का होगा ऐलान

कंगना 'इमरजेंसी' के अलावा एक तमिल भाषा की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग वह पूरी कर चुकी हैं। 'इमरजेंसी' 20 अक्टूबर को रिलीज होनी थी, लेकिन 'गणपत' के निर्माताओं की इसी दिन टाइगर श्रॉफ की फिल्म रिलीज होने की घोषणा कर दी, जिसके बाद अभिनेत्री ने अपना फैसला बदल दिया। कंगना ने अपनी फिल्म को स्थगित कर दिया और कहा कि वह ट्रेलर के साथ एक महीने पहले 'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट का ऐलान करेंगी।