Page Loader
एक हिट के लिए तरस गए बॉलीवुड के ये सितारे, कब खत्म होगा इंतजार?
लंबे समय से हिट के लिए तरस रहे ये सितारे

एक हिट के लिए तरस गए बॉलीवुड के ये सितारे, कब खत्म होगा इंतजार?

Apr 06, 2025
07:52 pm

क्या है खबर?

सिनेमाघरों में हर हफ्ते कोई न कोई नई फिल्म रिलीज होती है। कोई हिट हो जाती है तो कोई बुरी तरह पिट जाती है। हालांकि, सफलता और असफलता हर कलाकार के करियर का हिस्सा है, लेकिन अगर फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो उससे निश्चित रूप से कलाकार का करियर प्रभावित होता है। अक्षय कुमार से लेकर कंगना रनौत तक, बॉलीवुड के कई सितारे हैं, जिन्हें लंबे समय से एक हिट फिल्म का मुंह देखने को नहीं मिला है।

#1

कंगना रनौत

कंगना रनौत पिछली बार फिल्म 'इमरजेंसी' लेकर आईं। बेशक फिल्म में उनके काम की तारीफ हुई और निर्देशक को भी सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी इस फिल्म का बुरा हश्र हुआ। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी उनकी यह फिल्म भारत में महज 18 करोड़ रुपये कमा पाई। कंगना की इससे पहले आई 'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी थी। 'धाकड़', 'थलाइवी', 'पंगा' और 'जजमेंटल है क्या' का भी बुरा हश्र हुआ था।

#2

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की पिछली फिल्म 'स्काई फोर्स' थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया। अक्षय को उम्मीद थी कि इससे उनकी हिट की तलाश पूरी हो जाएगी, लेकिन फिल्म ने बजट के मुकाबले खास कमाई नहीं की। 160 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म बस 144 करोड़ रुपये जुटा पाई थी। इससे पहले आई उनकी फिल्में 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'खेल खेल में' और 'सरफिरा' भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी।

#3

भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर पिछली बार फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' लेकर आईं, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये तक नहीं बटोर पाई। इससे पहले आई उनकी 'बधाई दो', 'भूत', 'रक्षाबंधन' और 'थैंक्यू फॉर कमिंग' भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थीं। साल 2023 में आई भूमि की फिल्म 'द लेडी किलर' तो उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप बनी थी।

#4

सलमान खान

सलमान खान हाल ही में 'सिकंदर' लेकर आए, जो 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म को रिलीज हुए 1 हफ्ता हो गया है और यह अभी तक 100 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई है। फिल्म फ्लॉप होने की कगार पर है। इससे पहले आई उनकी 'टाइगर 3' और 'किसी का भाई किसी की जान' की कमाई ने दर्शकों को निराश किया। 'राधे: योर मोस्ट वाॅन्टेड भाई' फ्लॉप हो गई और 'अंतिम' ने भी खास प्रदर्शन नहीं किया।