नेपोटिज्म को लेकर कंगना रनौत ने तापसी पन्नू को कहा चापलूस, बोलीं- तुम्हें शर्म आनी चाहिए
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया से बॉलीवुड तक नेपोटिज्म पर बहस तेज हो गई है। इस मुद्दे पर कई सितारों ने खुलकर बात करनी शुरु कर दी है। वहीं, इस विषय को उठाने का क्रेडिट कंगना रनौत को दिया जा सकता है। वह काफी समय से इस मुद्दे पर बेबाकी से अपना गुस्सा जाहिर करती आ रही हैं। अब उन्होंने इस जंग में अभिनेत्री तापसी पन्नू को भी आड़े हाथ ले लिया है।
कंगना की टीम ने तापसी को कहा चापलूस
कंगना की टीम ने तापसी को चापलूस बताते हुए शनिवार को एक ट्वीट में लिखा, 'कई चापलूस हैं जो कंगना की पहल को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें बस मूवी माफिया की किताब में अच्छा बना रहना है।' उन्होंने आगे लिखा, 'कंगना की बुराई करने पर इन्हें फिल्में और अवॉर्ड मिलते हैं। ये लोग महिलाओं को प्रताड़ित भी करते हैं। तुम्हें शर्म आनी चाहिए तापसी, तुम कंगना के स्ट्रगल का फायदा उठाकर उसका विरोध कर रही हो।'
देखिए कंगना का तापसी पर वार
तापसी ने बिना किसी का नाम लिए दिया ऐसा जवाब
तापसी ने कंगना को सीधे तौर पर तो कोई जवाब नहीं दिया, बल्कि उन्होंने ट्विटर पर कुछ कोट्स पोस्ट किए हैं। तापसी ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें मैं अपनी जिंदगी में फॉलो करती हूं। खासतौर पर बीते कुछ महीनों में ज्यादा समझा है। इससे जिंदगी को एक अलग नजरिए से देखने में मदद मिलती है।' तापसी ने अपने कोट्स में लिखा कि नकारात्मकता फैलाने वालों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
देखिए तापसी के कोट्स
पहले भी तापसी को सुनाई गई थी खरी-खोटी
गौरतलब है कि तापसी और कंगना के बीच हमेशा से ही 36 का आंकड़ा रहा है। कुछ वक्त पहले रंगोली ने भी तापसी पर तीखे वार किए थे। तापसी ने फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की तारीफ करते हुए कंगना का जिक्र नहीं किया था। इस पर रंगोली ने उन्हें कंगना की सस्ती कॉपी तक कह डाला था। ऐसे में अब कंगना की टीम की ओर से तापसी को खरी-खोटी सुनाना बिल्कुल हैरान नहीं करता।
इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं तापसी और कंगना
कंगना और तापसी की फिल्मों की बात करें तो दोनों के पास ही इस समय कई प्रोजेक्ट्स की लाइनें लगी हुई हैं। कंगना पिछले कुछ समय 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसके अलावा वह 'तेजस' और 'धाकड़' में भी नजर आने वाली हैं। वहीं दूसरी ओर तापसी की बात करें तो उन्हें जल्द ही 'रश्मि रॉकेट', 'हसीन दिलरुबा', 'शाबाश नायडू' और 'लूप लपेटा' में देखा जाएगा। दोनों के ही फैंस इन फिल्मों को लेकर उत्साहित हैं।