रवीना टंडन के समर्थन में आईं कंगना रनौत, अभिनेत्री ने भी तोड़ी चुप्पी
कंगना रनौत अपनी बयानबाजी और तीखे अंदाज के लिए प्रसिद्ध हैं। हर बात पर अपनी राय बेबाकी से रखने वाली अभिनेत्री इंडस्ट्री में किसी ना किसी पर तंज कसती रहती हैं। कंगना बहुत ही कम किसी की तारीफ या किसी का पक्ष लेती नजर आती हैं। हालांकि, अपनी इस आदत से परे कंगना आज अभिनेत्री रवीना टंडन के समर्थन में आईं। दरअसल, बीते दिन रवीना के साथ हुई घटना ने कंगना को भी चौंका दिया है।
कंगना ने किया रवीना का समर्थन
मुंबई के रिजवी कॉलेज के पास पर रवीना पर हुए हमले के एक दिन बाद कंगना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर उनका पक्ष लिया। इन दिनों अपने रजनीतिक करियर पर ध्यान दे रहीं कंगना ने घटना को बहुत खतरनाक बताया। अभिनेत्री ने रवीना की तरफ उन लोगों के आक्रामक रवैये की निंदा की है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को को फटकार लगाई जानी चाहिए। कंगना की ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है।
रवीना के साथ हुई घटना को कंगना ने बताया चिंताजनक
कंगना ने रवीना का समर्थन करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'रवीना जी के साथ जो हुआ वह बहुत ज्यादा चिंताजनक और खतरनाक है। उनके घर के सामने इकट्ठा हुए लोगों की संख्या 5-6 थी और वे रवीना पर जानलेवा हमला कर सकते थे। हम इस तरह के सड़क पर होने वाली घटनाओं की निंदा करते हैं। उन लोगों को फटकारना चाहिए। इस तरह के हिंसक व्यवहार के लिए उन्हें बक्शा नहीं जाना चाहिए।'
क्या था मामला?
बीते दिन रवीना का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें रवीना को धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा था कि रवीना और उनके ड्राइवर ने 3 महिलाओं के साथ मारपीट की थी, जिनमें से एक 70 साल की बुजुर्ग थीं। हालांकि, बाद में एक CCTV फुटेज सामने आया था कि उन महिलाओं ने ही ड्राइवर पर चिल्लाना और लड़ना शुरू कर दिया था। रवीना सिर्फ ड्राइवर को बचाने के लिए बहस में शामिल हुई थीं।
पुलिस ने क्या कहा?
PTI से मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कि जांच के दौरान पाया गया कि रवीना की कार किसी से भी नहीं टकराई। हालांकि, बुजुर्ग महिला के बेटे ने दावा किया था कि ड्राइवर ने उसकी मां को टक्कर मारी और रवीना ने मारपीट की।
रवीना ने तोड़ी चुप्पी
रवीना जहां अब तक इस मामला में किसी भी तरह का बयान देने से कतरा रही थीं, वहीं उन्होंने हाल ही में अपने एक्स (X) अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर चुप्पी तोड़ी है। अभिनेत्री ने एक बयान साझा किया है, जिसमें पुलिस ने कहा कि उन पर जो शारब के नशे में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगा है वह झूठा है। पुलिस के अनुसार रवीना नशे में नहीं थीं और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।
यहां देखें एक्स पोस्ट:
सियासत में व्यस्त हैं कंगना
अभिनेत्री कंगना इन दिनों खूब चर्चा में हैं। उन्होंने अभिनय जगत से सियासत का रुख कर लिया है। कंगना भाजपा की तरफ हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनावी मैदान में उतरी हैं और लगातार अपनी पार्टी के लिए रैलियां कर रही हैं। कंगना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह 'इमर्जेंसी' में नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशन की कमान भी उन्होंने ही संभाली है। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी।