कंगना रनौत ने साझा किया हेमा मालिनी का 20 साल पुराना वीडियो, तारीफ में पढ़े कसीदे
क्या है खबर?
अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हेमा मालिनी का 20 साल पुराना वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए इस वीडियो में हेमा मंच पर प्रस्तुति देती नजर आ रही हैं। कंगना ने इस वीडियो को रि-शेयर करते हुए हेमा की तारीफ में कसीदे पढ़े हैंं।
हेमा का असली वीडियो 'ओल्ड इज गोल्ड' के नाम से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था।
वीडियो
भरतनाट्यम करती दिखीं हेमा
कंगना ने लिखा, 'मैंने 20 साल पुराना हेमा मालिनी का खूबसूरत वीडियो देखा, जिसमें वह भरतनाट्यम करती नजर आ रही हैं। आज भी हेमा जी स्टेज पर तीन से चार घंटों तक परफॉर्म करती हैं। जो लोग नृत्य, संगीत और कला का मजाक बनाते हैं, वो नीची और छोटी सोच रखते हैं। देवलोक में अर्जुन ने भी नृत्य, संगीत और कला में शिक्षा ली थी। तभी तो वो नटराज कहलाते हैं।'
बता दें, हेमा का यह वीडियो 1968 का है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
This video from 1968 of a 20-year old Hema Malini performing Bharatnatyam ♥️
— Monica Verma (@TrulyMonica) April 12, 2024
Her dedication to Indian culture and Hindu values is amazing that’s why BJP giving her Mathura LS ticket for third time 😀🙏🏻
pic.twitter.com/ZXvrp3J2h7