कंगना रनौत ने बताई 2023 की सीख, बोलीं- जिंदगी बस गुजरता हुआ एक दौर है
कंगना रनौत इस साल भी बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार रहीं। इस साल बड़े पर्दे पर उनकी फिल्मों ने ज्यादा कमाल नहीं किया, लेकिन वह लगातार चर्चा में बनी रहीं। बड़ी फिल्मी हस्तियों पर वह लगातार कटाक्ष करती रहीं। इस साल उनकी राजनीति में आने की चर्चा ने भी जोर पकड़ा था। अब साल के आखिरी दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने बीतते साल से मिली सीख के बारे में बताया।
कहीं भी घर जैसा महसूस नहीं हुआ- कंगना
कंगना ने एक्स पर घर और घर में होने की भावना के बारे में लिखा। उन्होंने लिखा, 'मैं अपने भीतर इस भावना के साथ बड़ी हुई हूं कि मैं कहीं का भी हिस्सा नहीं हूं। मैंने मीलों की यात्रा की, अपने सपनों के घर बनाए, फार्म हाउस और कॉटेज बनाएं। मैं खुश थी, संतुष्ट थी और सुकून में भी थी, लेकिन मुझे कहीं भी, कभी भी घर जैसा महसूस नहीं हुआ।'
"हम शायद इस शरीर के भी नहीं हैं"
उन्होंने आगे लिखा, 'धीमे-धीमे मैं यह समझ गई कि शायद हम इस शरीर के भी नहीं है। जिंदगी बस एक गुजरता हुआ दौर है। हमें यह बात समझनी चाहिए और कभी भी घर जैसा महसूस करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।' गुजरते साल के बारे में उन्होंने लिखा, '2023 में मुझे यह सीख मिली कि अगर आप कहीं का हिस्सा नहीं है या अपनापन महसूस नहीं करते हैं, तो आप अपने घर के रास्ते पर हैं।'
यहां देखिए कंगना का पोस्ट
2023 में आईं कंगना की ये फिल्में
इस साल कंगना की 2 फिल्में रिलीज हुईं। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में सफल नहीं हो सकीं। वह तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में राघल लॉरेंस के साथ नजर आई थीं। फिल्म में उनके अभिनय को सराहा गया। इसके बाद वह 'तेजस' में नजर आईं। सर्वेश मेवारा की इस फिल्म में वह वायुसैनिक पायलट की भूमिका में नजर आई थीं। देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों, दोनों ने ही नकार दिया।
'इमरजेंसी' के लिए चर्चा में कंगना
इस साल कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होगी। यह फिल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की घटना पर आधारित होगी। फिल्म में वह इंदिरा के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक भी दिखाई देंगे। कंगना ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। वह आर माधवन के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी।