
घर से भागने के बाद ड्रग एडिक्ट हो चुकी थीं कंगना, बताई जिंदगी की कड़वी सच्चाई
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की वजह से हुए 21 दिन के लॉकडाउन के कारण पूरा देश घर में बैठने को मजबूर हो गया है।
ऐसे में खाली बैठे लोगों को जरूरत है कि वह अपनी मानसिक स्थिति को स्थिर रखें।
अब ऐसे ही लोगों के लिए बॉलीवुड की क्वीन कंगन रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ ऐसे बड़े खुलासे किए हैं जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
बयान
कंगना ने बताया बुरे वक्त को भी अच्छा
इन वीडियोज को कंगना की बहन रंगोली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।
इस वीडियो में कंगना नवरात्री के पांचवे दिन की शुभकामनाएं देते हुए कहती हैं, "घर पर बोर हो गए होंगे न आप? कुछ लोग तो रो रहे होंगे, लेकिन ये वक्त बुरा नहीं है। बुरे समय को कभी बुरा मत समझो। दरअसल यह बुरा वक्त ही अच्छा होता है। आप सभी जानते हैं कि मैं बहुत मामूली से बैकग्राउंड से हूं।"
सच
कंगना ने बताई अपनी जिंदगी की कड़वी सच्चाई
कंगना ने बताया, "मैं 15-16 साल की थी जब घर से भाग गई। मुझे लगता था मैं हाथ उठाकर तारे तोड़ लूंगी।"
उन्होंने आगे कहा, "एक-दो साल में ही मैं फिल्म स्टार थी, एक ड्रग एडिक्ट थी। मेरी जिंदगी में बहुत सारे कांड चल रहे थे। मैं ऐसे लोगों के हाथ लग चुकी थी जहां से मुझे मौत ही बाहर निकाल सकती थी।"
उन्होंने बताया कि वह टीनएजर ही थी और उनकी लाइफ में बहुत कुछ हो चूका था।
मेडिटेशन
जब विवेकानंद को गुरु मानने लगीं कंगना
कंगना ने बताया कि इसके बाद उनकी जिंदगी में एक दोस्त आए जो एक स्ट्रगलिंग फाइट मास्टर थे। उन्होंने कंगना को योग करना सिखाया।
उन्होंने कहा, "एक दिन उन्होंने मुझसे आंखे बंद करने को कहा। लेकिन मैंने जैसे ही आंखे बंद की तो मुझे रोना आने लगा। ये देखकर उन्होंने कहा कि अगर आंखे ही बंद नहीं कर सकती तो मेडिटेशन कैसे करेगी। इसके बाद उन्होंने मुझे एक किताब दी और मैंने विवेकानंद जी को ही अपना गुरु मान लिया।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए कंगना के वीडियो
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 29, 2020
सफलता
आज बन चुकी हैं बॉलीवुड की 'क्वीन'
कंगना ने 2006 में आई फिल्म 'गैंगस्टर' से अभिनय करियर की शुरुआत थी।
पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गईं। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
उन्होंने अब तक के अपने फिल्मी करियर में 'तनु वेड्स मनु', 'क्वीन', 'फैशन' और 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म 'पंगा' में देखा गया था।
साधना
मनाली में साधना कर रही हैं कंगना
बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों अपनी बहन रंगोली के साथ मनाली में हैं।
यहां रहकर वह नवरात्री के मौके पर साधना कर रही हैं। उन्होंने अपनी बहन रंगोली के साथ नवरात्री के व्रत भी किए हैं।
कुछ दिन पहले ही कंगना की टीम ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह बता रही थी कि किसी भी शख्स की जिदगी में साधना का कितना महत्व होता है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों के कारण चर्चा में हैं कंगना
कंगना को आगामी फिल्म 'थलाइवी' में तमिलनाडू की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा।
इसके अलावा वह फिल्म 'तेजस' में एक एयरफोर्स पायलय के किरदार में नजर आएंगी। जबकि 'धाकड़' में उन्हें एक स्पाई के तौर पर देखा जाएगा।
फिलहाल कोरोना वायरस के कारण कंगना की भी इन फिल्मों की रिलीज डेट और शूटिंग टाल दी गई। हालात सामान्य होने के बाद एक फिर से इन पर काम शुरु किया जाएगा।