कंगना को बैन करने वाले डिजाइनर पर केस करेंगी रंगोली चंदेल, बोलीं- कोर्ट में मिलते हैं
क्या है खबर?
जब से कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुआ है, वह लगातार चर्चा में हैं। कंगना का अकाउंट सस्पेंड होने के कुछ देर बाद ही डिजाइनर आनंद भूषण ने घोषणा कर दी कि वह कंगना के साथ भविष्य में कभी काम नहीं करेंगे।
आनंद की इस हरकत से कंगना की बहन रंगोली भड़क गईं। उन्होंने डिजाइनर को सोशल मीडिया पर चेतावनी दी है कि वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी।
आइए जानते हैं रंगोली ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
स्पष्टीकरण
रंगोली ने लिखा- डिजाइनर से कंगना का कोई कामकाजी संबंध नहीं
रंगोली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कंगना का इस डिजाइनर से कोई कामकाजी संबंध नहीं है। यह व्यक्ति आनंद भूषण कंगना के नाम पर प्रसिद्धि पाने की कोशिश कर रहा है, हम उससे जुड़े नहीं हैं, हम उसे नहीं जानते।'
उन्होंने लिखा, 'कई प्रभावशाली हैंडल उसे टैग कर रहे हैं और उसके ब्रांड के साथ कंगना का नाम घसीट रहे हैं। कंगना किसी भी ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करोड़ों चार्ज करती हैं, लेकिन एडिटोरियल शूट एंडोर्समेंट नहीं होते।'
चेतावनी
कंगना के नाम से खुद का प्रमोशन कर रहा डिजाइनर- रंगोली
रंगोली ने लिखा, 'तुम हो कौन आनंद भूषण? मैं ख़ुद तुम पर कंगना की तस्वीरों का अवैध इस्तेमाल करने के लिए केस करने वाली हूं। यह छोटा डिजाइनर देश की टॉप एक्ट्रेस के नाम का इस्तेमाल कर खुद को प्रमोट कर रहा है।'
उन्होंने लिखा, 'इसे अदालत में यह साबित करना पड़ेगा कि हमने कब, कैसे और कहां इसके साथ एंडोर्समेंट किया, जिससे यह अब अलग होने की बात कर रहा है...कोर्ट में मिलते हैं आनंद भूषण।'
ऐलान
आनंद भूषण ने सोशल मीडिया पर कही थे ये बात
कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने के बाद आनंद भूषण ने ऐलान किया था कि वह कंगना को अपने ब्रांड से अलग कर रहे हैं। उन्होंने कंगना के साथ अपने आगे के सभी प्रोजेक्ट रद्द कर दिए हैं।
आनंद ने लिखा था, 'आज हुई यह घटना से फैसला किया गया है कि कंगना के साथ हुई डील में ली गर्ईं सारी तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा दी जाएंगी। हमारा ब्रांड भड़काने वाले बयानों और हेट स्पीच का समर्थन नहीं करता।'
जानकारी
क्यों हुआ कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड?
कंगना ममता बनर्जी और उनकी सरकार के खिलाफ लगातार ट्वीट कर रही थीं। बंगाल चुनाव के परिणाम आने के बाद ममता को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया।
अकाउंट सस्पेंड होने से पहले मंगलवार 4 मई को भी कंगना ने एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी का नाम लिए बिना उनकी तुलना ताड़का से कर दी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर कंगना को खूब ट्रोल किया गया था।