Page Loader
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' का टीजर जारी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में जंचीं अभिनेत्री 
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kanganaranaut)

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' का टीजर जारी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में जंचीं अभिनेत्री 

Jan 23, 2024
04:07 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री कंगना रनौत को आखिरी बार फिल्म 'तेजस' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। पिछले लंबे समय से कंगना अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया था। इसके साथ अभिनेत्री ने बताया कि यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब कंगना ने 'इमरजेंसी' का टीजर जारी कर दिया है।

टीजर 

टीजर में दिखी इमरजेंसी की झलक 

'इमरजेंसी' में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। टीजर में उनकी उम्दा अदाकारी की झलक देखने को मिल रही है। टीजर की शुरुआत 25 जून, 1975 से होती है, जब इंदिरा की सरकार ने भारत में आपातकाल की घोषणा की थी। टीजर में अनुपम खेर की भी झलक देखने को मिल रही है, जो फिल्म में जयप्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं। इसमें श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और सतीश कौशिक भी हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए टीजर