कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को मिली रिलीज तारीख, नया पोस्टर भी जारी
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें कंगना न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी, बल्कि उन्होंने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है। अब कंगना ने 'इमरजेंसी' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें अभिनेत्री हूबहू इंदिरा जैसी लग रही हैं। इसके साथ कंगना ने 'इमरजेंसी' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
'इमरजेंसी' 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म पहले बीते साल 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। कंगना ने 'इमरजेंसी' का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'भारत के सबसे काले समय के पीछे की कहानी को उजागर करें। 14 जून को आपातकाल की घोषणा। सबसे खूंखार और उग्र प्रधानमंत्री इंदिरा के सिनेमाघरों में गरजने से इतिहास जीवंत हो उठा।' इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और सतीश कौशिक ने भी हैं।