कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' बनी टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म
क्या है खबर?
कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' को बीते साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
सिनेमाघर और नेटफ्लिक्स के बाद हाल ही में 'चंद्रमुखी 2' का प्रीमियर सूर्या TV पर हुआ था और अब इस फिल्म ने टेलीविजन पर इतिहास रच दिया है।
दरअसल, 'चंद्रमुखी 2' हाल के दिनों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन चुकी है।
चंद्रमुखी 2
'चंद्रमुखी' का सीक्वल 'चंद्रमुखी 2'
कंगना की 'चंद्रमुखी 2' को शहरी और ग्रामीण में मिलाकर 15.38 TRP की रेटिंग मिली है। इसी के साथ यह 2024 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन चुकी है।
इससे पहले 2023 में 'वरिसु' (19.60) और 'जेलर' (15.59) को बेहतरीन रेटिंग मिली थी।
'चंद्रमुखी 2' साल 2005 में आई तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका सरवनन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
दोनों फिल्मों का निर्देशन पी वासु ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Congratulations to team #Chandramukhi2 for a blockbuster world television premiere! 👏🏼
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) January 12, 2024
The #KanganaRanaut starrer has one of the highest premieres in recent times with 15.38 TRP In U+R markets. Only #Varisu (19.60) and #Jailer (15.59) had higher ratings in 2023. pic.twitter.com/zHpwQOKrEx