Page Loader
अभिनेत्री कंगना रनौत ने बताया, क्या है उनके सोशल मीडिया से दूर रहने का कारण

अभिनेत्री कंगना रनौत ने बताया, क्या है उनके सोशल मीडिया से दूर रहने का कारण

Jun 15, 2019
01:29 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री लगातार अपनी फिल्मों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। कंगना एक ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने अपने अभिनय से सबका दिल जीता है। वह आज सफलता के जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए काफी समय लगता है। कंगना ने यह काफी कम उम्र में हासिल कर लिया है। इतनी बड़ी अभिनेत्री होते हुए भी कंगना सोशल मीडिया से दूर ही रहती हैं। कंगना का पर्सनल इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट नहीं है।

खुलासा

कंगना ने बताया, सोशल मीडिया से दूर रहने का कारण

कंगना की टीम और उनकी बहन रंगोली उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, लेकिन कंगना खद इन सबसे दूर रहती हैं। हाल ही में एक बातचीत में कंगना ने सोशल मीडिया से दूर रहने के कारणों का खुलासा किया। कंगना ने कहा कि वह अपने आस-पास चल रही चीजों के बारे में जागरुक होती हैं। ऐसे में वह सोशल मीडिया में चीजों के समाधान के लिए समय नहीं देना चाहतीं, क्योंकि वहां कोई उपाय नहीं मिलता।

इंटरव्यू के दौरान कंगना

रंगोली कहती है लोगों ने मेेरे सोशल मीडिया से दूर होने का फायदा उठाया- कंगना

कंगना ने कहा, "मैं किसी भी ऐसी चीज में अपना समय नहीं लगा सकती जो समस्या से निपटने में मदद न करें।" उन्होंने आगे कहा, "रंगोली कहती है, लोगों ने मेरे सोशल मीडिया से दूर रहने का फायदा उठाया है। वह कहती है, मैंने लोगों को हॉस्पिटल बनाने में मदद की है, अपनो योगा टीचर को 2.5 करोड़ रुपये का फ्लैट गिफ्ट किया है, यह किसी को नहीं पता क्योंकि मैं इसके बारे में बात नहीं करती।"

जानकारी

रंगोली द्वारा मेरे वीडियोज पोस्ट करना लगता है फनी- कंगना

कंगना ने यह भी कहा कि जह उनकी बहन रंगोली उनके वीडियोज रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं तो उन्हें यह फनी लगता है। बता दें कि हाल ही में रंगोली ने कंगना का मनाली से एक वीडियो शेयर किया था।

ट्विटर पोस्ट

परिवार के साथ कंगना

इच्छा

मैं हर कुछ नहीं कर सकती रिकॉर्ड- कंंगना

कंगना ने आगे कहा, "मेरे पहले के रिलेशन में मैंने कभी किसी तरह के कोई वीडियोज नहीं बनाए और बल्कि यह मेरे लिए हानिकारक साबित हुआ। आज हर कुछ फोटो और वीडियो के माध्यम से साबित करना पड़ता है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं एक ऐसी इंसान कैसे बन सकती हूं जो हर कुछ रिकॉर्ड करती है और डॉक्यूमेंट करती है, कल को को ई मुझसे सवाल नहीं कर सकता। मैं ऐसे नहीं रह सकती, यह अजीब है।"

जानकारी

ये सितारें भी सोशल मीडिया से रहते हैं दूर

बता दें कि कंगना ही नहीं बॉलीवुड में और भी कई सितारें हैं जो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। इसमें करीना कपूर, रणबीर कपूर, सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, जया बच्चन और रेखा जैसे कई स्टार्स शामिल हैं।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों में कंगना आएंगी नजर

वहीं, कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली 'मेंटल है क्या' है। इसमें कंगना के साथ राजकुमार राव भी दिखाई देंगे। फिल्म को प्रकाश कोवेलामुदी, डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 26 जुलाई, 2019 को रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा वह 'पंगा' में दिखााई देने वाली हैं। फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्ट करेंगी। इसमें उनके साथ नीना गुप्ता, जस्सी गिल, रिचा चढ्ढा भी नजर आएंगी।