कंगना ने बढ़ाया बॉलीवुड की खान तिकड़ी से मेल-जोल, अचानक कैसे हुआ हृदय परिवर्तन?
कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। वह बॉलीवुड की खान तिकड़ी (सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान) पर भी निशाना साध चुकी हैं। हालांकि, पिछले दिनों उन्हें सलमान के साथ 'बिग बॉस 17' के सेट पर खूब मस्ती करते हुए देखा गया, वहीं इससे पहले उन्होंने शाहरुख की 'जवान' की जमकर तारीफ की थी। अब कंगना का कहना है कि उनकी कभी किसी भी खान से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी। आइए जानें वह क्या कुछ बोलीं।
मैंने कभी खान्स के बारे में गलत नहीं कहा- कंगना
कंगना ने टाइम्स नाउ नवभारत से कहा, "मेरे साथ किसी भी खान का व्यक्तिगत कोई मुद्दा नहीं था। मैंने कभी उनके बारे में कुछ गलत नहीं कहा। मेरा मुख्य मुद्दा उनकी फिल्मों में महिलाओं की छोटी भूमिकाएं और उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्रियों की उम्र थी।" उन्होंने कहा, "अब 35-40 से अधिक उम्र की अभिनेत्रियां उनकी हीरोइन बन रही हैं। मैंने इन बदलावों के लिए संघर्ष किया है, वरना पहले उनकी नायिकाएं उनकी मां का किरदार निभाती दिखती थीं।"
अब और अदालत के चक्कर नहीं काट सकतीं कंगना
जब कंगना से पूछा गया कि अब वह पहले जैसी मुखर नहीं रहीं तो उन्होंने बताया कि कई मानहानि के मामलों से निपटने के बाद उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि अदालत में जाना 'समय की बर्बादी' है। उन्होंने कहा, ''मैं किसी के खिलाफ बोलने से नहीं डरती, लेकिन जब आपको अदालत जाना पड़ता है तो आपको लगता है कि यह समय की बर्बादी है। यही वजह है कि कंगना अब हर मुद्दे पर बोलने से बच रही हैं।
स्वरा और तापसी को कंगना ने क्यों कहा था 'B' ग्रेड अभिनेत्रियां?
कंगना, स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को 'B' ग्रेड एक्टर बता चुकी हैं। इस पर उन्होंने कहा, "मैं जिन किरदारों को छोड़ चुकी थी, तापसी बोल-बोलकर उन भूमिकाओं को मांगती थीं, लेकिन सफलता मिलने के बाद उन्होंने मेरे बारे में कई गलत बातें कहीं। मैंने केवल उन्हें उनकी बातों का जवाब दिया।" उन्होंने कहा, "फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के दौरान स्वरा के साथ अच्छा तालमेल थी, लेकिन समय के साथ उनकी राय बदली और हम एक-दूसरे से सहमत नहीं हुए।"
'तेजस' के प्रचार-प्रसार में जुटी हैं कंगना
कंगना जल्द ही फिल्म 'तेजस' में नजर आएंगी। इसका ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया। आजकल वह इसी के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इसमें कंगना एक वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभाएंगी, जो दुश्मनों से दो-दो हाथ करती दिखेंगी। फिल्म में उन्हें जबरदस्त एक्शन करते देखा जाएगा। इसमें कंगना के किरदार का नाम तेजस गिल है। सर्वेश मेवाड़ा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और वो ही इसके लेखक हैं। 'तेजस' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
वायु सेना पर आधारित फिल्में बनाने का बॉलीवुड में चलन काफी पुराना है। इसकी शुरुआत राज कपूर ने 1964 में अपनी फिल्म 'संगम' से की थी। उन्होंने भारतीय वायुसेना की मदद से पहली बार अपनी फिल्म में असली लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था।