कंगना बोलीं- फिल्म 'इमरजेंसी' के पीछे पड़ा माफिया गैंग, अब एक महीना पहले रिलीज डेट बताऊंगी
कंगना रनौत आने वाले दिनों में कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी, 'इमरजेंसी' उन्हीं में से एक है। कंगना ने घोषणा की थी कि उनकी यह फिल्म 20 अक्टूबर को दर्शकों के बीच आएगी, लेकिन अब इसी दिन 'गणपत' भी रिलीज हो रही है। बीते दिन इसकी रिलीज डेट का ऐलान हुआ, जिसके बाद कंगना का पारा चढ़ गया और उन्होंने उन्होंने 'गणपत' के निर्माताओं की जमकर क्लास लगाई। आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं कंगना।
अब एक महीने पहले रिलीज डेट की घोषणा करेंगी कंगना
कंगना ने ट्वीट किया, 'जब मैं 'इमरजेंसी' के लिए रिलीज डेट तलाश रही थी तो मैंने देखा कि इस साल फिल्म कैलेंडर काफी हद तक खाली था। शायद हिंदी सिनेमा को लगे झटकों के कारण। मैंने 20 अक्टूबर तय किया।' उन्होंने लिखा, 'अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने यही तारीक अपनी फिल्म 'गणपत' की रिलीज के लिए चुनी है। कोई बात नहीं।अब मैं 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का ऐलान एक महीने पहले इसके ट्रेलर के साथ ही करूंगी।'
"माफिया गैंग" पर बरसीं कंगना
कंगना ने लिखा, 'पूरा अक्टूबर खाली है। नवंबर, दिसंबर, यहां तक कि सितंबर भी, लेकिन अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए 20 अक्टूबर को ही चुना। हा हा लगता है 'इमरजेंसी' के डर से बॉलीवुड माफिया गैंग मीटिंग कर रहा है।' उन्होंने लिखा, 'जब पूरा साल खाली है तो क्लैश की जरूरत क्यों है भाई? ये बुरी हालत है इंडस्ट्री की, फिर भी इतनी दुर्बुद्धी। क्या खाते हो यार तुम सब, इतने आत्मविनाशकारी कैसे हो?'
Twitter Post
Twitter Post
'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी बनी हैं कंगना
'इमरजेंसी' आपातकाल की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसमें आपातकाल में इंदिरा गांधी की भूमिका और उनके फैसलों को दिखाया जाएगा। फिल्म में कंगना ने इंदिरा की भूमिका निभाई है। इसमें अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार भी हैं। कंगना इस फिल्म का निर्देशन भी कर रही हैं। उन्होंने इस साल जनवरी में ऐलान किया था कि उनकी इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है ओर यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी। इस दौरान नागरिकों के सभी अधिकार निलंबित हो गए थे, प्रेस पर सरकार की निगरानी थी और कई अफसरों, लेखकों और राजनीतिज्ञों को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
जानिए फिल्म 'गणपत' के बारे में
फिल्म 'गणपत' का पहला भाग 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। फिल्म में टाइगर के अलावा कृति सैनन भी अहम भूमिका में हैं। 'गणपथ' को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गणपत' दर्शकों को 2090 की दुनिया में ले जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। फिल्म का नाम 'गणपत' इसलिए रखा गया है, क्योंकि टाइगर फिल्म में गणपति के भक्त बताए गए हैं।
इस खबर को शेयर करें