कंगना रनौत ने बांधे संजय लीला भंसाली की तारीफों के पुल, निर्देशक को बताया 'लिविंग लीजेंड'
क्या है खबर?
कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी के बल पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
अभिनेत्री अक्सर ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं तो अब हाल ही में उन्होंने निर्देशक संजय लीला भंसाली की जमकर तारीफ की है।
अभिनेत्री ने निर्देशक को 'लिविंग लीजेंड' बताया है और साथ ही कहा कि वह इंडस्ट्री के सबसे सच्चे कलाकार हैं, जो बस अपने काम से मतलब रखते हैं।
विस्तार
क्या कहना है कंगना का?
कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर कहा कि वह एक कलाकार के रूप में भंसाली को बहुत मानती हैं क्योंकि वह सफलता का दिखावा नहीं करते।
कंगना लिखती हैं, 'भंसाली इस समय इंडस्ट्री के सबसे सच्चे और दयालु कलाकार हैं। मैं ऐसे किसी को भी नहीं जानती, जिसे सिनेमा के जादू से प्यार है और वह अपने जुनून से प्रेरित है। सबसे बड़ी बात वह अपने काम से काम रखते हैं। वह एक लिविंग लीडेंज हैं।'
बयान
कंगना ठुकरा चुकी हैं भंसाली की फिल्में और गाने
कंगना ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में उन्हें भंसाली के प्रोडक्शन हाउस से कुछ गाने और फिल्म ऑफर की गई, लेकिन वह किसी न किसी कारण से उन्हें नहीं कर पाती थीं।
कंगना ने लिखा, 'आज भी अगर मैं उनसे बातचीत करने के लिए उनके घर जाना चाहती हूं तो वह मेरे सामने एक भगवान की तरह बैठेंगे और धीरे-धीरे मुस्कुराएंगे, अपनी आंखों से दया और प्रशंसा की वर्षा करेंगे, कम शब्दों में बोलने वाले भंसाली अद्भुत हैं।'
विस्तार
फराह खान के ऑफर से भी कंगना ने किया था इनकार
2020 में पिंकविला से बातचीत के दौरान कंगना ने बताया कि भंसाली ने उन्हें 'गोलियों की रासलीला: राम लीला' में गाना ऑफर किया था।
उन्होंने कहा था, "वह एक कलाकार के रूप में मेरे बारे में जानना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनी। यह मेरे सबसे बड़े पछतावे में से एक है।"
2021 में कंगना ने ट्वीट किया, 'ये बी-ग्रेड नहीं समझेंगे, मैंने भंसाली और फराह खान के आइटम सॉन्ग को ना कहा, जिन्होंने कुछ A-लिस्टर्स को रातोंरात स्टार बनाया।'
आगामी फिल्में
कंगना की आगामी फिल्में
कंगना जल्द ही अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' लेकर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने अभिनय के साथ निर्देशन भी किया है।
इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं और इमरजेंसी के दौर को दिखाएंगी। यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी।
इसके अलावा वह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में नजर आएगी, जो 2005 में आई तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी' की अगली किस्त है।
इसके अलावा उनके पास नोटी बिनोदिनी की बायोपिक और 'तेजस' भी है।