कंगना रनौत ने निर्माता बनने पर तोड़ी चुप्पी, शाहरुख और अक्षय के लिए कही यह बात
कंगना रनौत इन दिनों 'टीकू वेड्स शेरू' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जो उनके बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स के तले बन रही पहली फिल्म है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जिनके साथ कंगना इसका प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में कंगना ने पहली बार निर्माता बनने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अभिनेता भी तो निर्माता बनते हैं, लेकिन अभिनेत्री के बनने पर ही लोगों को यह नया लगता है।
महिला कलाकारों का निर्माता बनना लगता है नया- कंगना
पंजाब केसरी संग बातचीत के दौरान कंगना ने कहा, "शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे अभिनेता अपनी फिल्मों में अभिनय के साथ निर्माता के रूप में शामिल रहते हैं, लेकिन जब एक महिला कलाकार ऐसा करती है तो लोगों को यह बहुत नया लगता है।" उन्होंने कहा, "मेरे निर्देशकों ने हमेशा मुझे उनके साथ सहयोग करने के लिए कहा है। वे मेरी राय का इंतजार करते हैं, क्योंकि मैं केवल उनके साथ काम करती हूं, जो सहयोगी हैं।"
कंगना ने निर्देशक के साथ मिलकर किया काम
कंगना ने कहा, "मैंने टीकू वेड्स शेरू के तीन ड्राफ्ट तैयार किए हैं और साईं कबीर ने पांच। जब हम संगीत पर काम कर रहे थे, तब मैंने तीन लाइन लिखी और उन्होंने भी तीन लाइन लिखी।" उन्होंने कहा, "कबीर एक बेहतरीन निर्देशक हैं, लेकिन मैं कलाकार हूं और सीन कैसे करना है ये पहले ही सोच लेती हूं। मुझे लगा कि अवनीत नई हैं तो शायद भावुक सीन नहीं कर पाएंगी इसलिए मैंने सेट पर जाकर उनकी मदद की।"
निर्देशन में हाथ आजमा चुकी हैं कंगना
'टीकू वेड्स शेरू' बतौर निर्माता कंगना की पहली फिल्म है, लेकिन इससे पहले वह निर्देशन की कमान संभाल चुकी हैं। अभिनेत्री ने 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का निर्देशन किया था, जो जी स्टूडियो द्वारा निर्मित थी। अब अभिनेत्री 'इमरजेंसी' लेकर आ रही हैं, जिसमें वह निर्देशन के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभाएंगी। ज्ञात हो कि 'टीकू वेड्स शेरू' कबीर द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने कंगना के साथ 'रिवॉल्वर रानी' में काम किया था।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'टीकू वेड्स शेरू' मुंबई के जूनियर कलाकार और एक छोटे शहर की महत्वाकांक्षी अभिनेत्री की प्रेम कहानी पर आधारित है, जिनकी शादी हो जाती है। फिल्म में मूल रूप से कंगना और इरफान खान ने मुख्य भूमिका में नजर आने वाले थे, लेकिन 8 साल पहले फिल्म बंद हो गई, जिसके बाद 2020 में कंगना ने फिर से इस पर काम किया और नई सितारों को लिया। अब यह फिल्म 23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।
कंगना की आगामी फिल्में
कंगना सर्वेश मेवारा की 'तेजस' में नजर आने वाली हैं, जिसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में कंगना पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' सितंबर में रिलीज होगी, जिसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े सहित कई कलाकार नजर आएंगे। वह फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में भी मुख्य भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा फिल्म 'सीता' में भी अभिनेत्री दिखाई देंगी।