Page Loader
कंगना रनौत ने की सद्गुरु से मुलाकात, साझा की तस्वीर 
कंगना रनौत ने की सद्गुरु से मुलाकात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kanganaranaut)

कंगना रनौत ने की सद्गुरु से मुलाकात, साझा की तस्वीर 

Jan 09, 2024
02:15 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार (9 जनवरी) को लोकप्रिय संत, योगी, गुरु और विचारक सद्गुरु से मुलाकात की। वह भारत के कोयंबटूर में स्थित ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रमुख भी हैं। सद्गुरु से मुलाकात की एक तस्वीर कंगना ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज सुबह परम पूजनीय श्री सद्गुरु जी से भेंट हुई। उनकी दया और कृपा सदा हमपर बनी रहे। ओम नमः शिवाय।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर

कंगना

ये हैं कंगना की आगामी फिल्में

कंगना को आखिरी बार फिल्म 'तेजस' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। यह फिल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की घटना पर आधारित होगी। कंगना ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। इसके अलावा वह आर माधवन के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी।