
'मेंटल है क्या' को खुद डायरेक्ट कर रही हैं कंगना रनौत? जानें कितनी है सच्चाई
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इसी साल 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख लिया था।
अब एक बार फिर खबरें हैं कि कंगना ने अपनी एक और फिल्म का डायरेक्शन का काम अपने हाथों में लिया है।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंगना ने अपनी फिल्म 'मेंटल है क्या' के कुछ सीन्स री-शूट करवाने की मांग की है।
इन खबरों पर फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
री-शूट
रॉ फुटेज देखने के बाद संतुष्ट नहीं थीं कंगना- रिपोर्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब कंगना ने फिल्म के रॉ फुटेज देखें तो वह उससे संतुष्ट नहीं थीं।
उन फुटेज में उनका किरदार सही तरह से उभर कर नहीं आ रहा था और वह उन्हें सही नहीं लग रहा था।
कंगना को लगा कि इन सीन्स में उनके किरदार को उभर कर सामने आना चाहिए था, जो हो नहीं रहा था। ऐसे में वह उन सीन्स को दोबारा शूट करना चाहती हैं।
रिपोर्ट्स
कंगना के दखल देने में क्या परेशानी- सूत्र
रिपोर्ट में सोर्स के मुताबिक, कंगना अब केवल ऐक्टर के तौर पर सेट पर संतुष्ट नहीं हैं बल्कि वह इससे ज्यादा चाहती हैं।
वह फिल्म से जुड़े लगभग हर डिपार्टमेंट में भी शामिल रहना चाहती हैं।
सूत्र ने यह भी कहा था कि अगर अपनी फिल्मों में आमिर खान और सलमान खान निर्देशक को कुछ बता सकते हैं तो फिर कंगना के दखल देने में क्या परेशानी है।
बयान
निर्देशक ने खबरों को बताया अफवाह
इसके बाद फिल्म के निर्देशक प्रकाश ने एक अखबार को बताया, "मेंटल है क्या की शूटिंग हमने बिना किसी नकारात्मकता और विवाद के कर ली है। दोनों ही स्टार्स के साथ काम करना बेहतरीन था। उन दोनों ने अपनी एनर्जी से इस फिल्म में जान डाल दी है।"
उन्होंने कहा, "फिल्म में काम करना एक सहयोगी प्रक्रिया रही है।"
आगे उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की बाकी बातें बेबुनियाद और झूठी हैं।
विवाद
पहले भी विवादों में घिर चुकी है फिल्म
इसके पहले भी 'मेंटल है क्या' कई विवादों में घिरी थी।
फिल्म का पोस्टर रिलीज़ होने के बाद मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना था कि फिल्म का टाइटल दिमागी बीमारी को कलंकित कर रहा है और पोस्टर इसे साबित भी कर रहे हैं।
इसके बाद फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर भी घमासान देखने को मिला था।
फिल्म 26 जुलाई को रिलीज़ होगी और इसी दिन ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' भी रिलीज़ होनी थी, जिसे बाद में बदला गया।
ट्विटर पोस्ट
लोगों ने फिल्म के टाइटल पर जताई थी आपत्ति
Here s why we need to #Bridgethegap in all aspects with regards to #Mentalhealth scenario in India. upcoming movie #mentalhaikya -the name, the images super triggering and loaded with stigma @netshrink @AnantBhan @chibberratna @VijayNallawala @mentalhealthind @healthcollectif . pic.twitter.com/DHGhfUF2CN
— Smriti Joshi (@SmritiSawhney) April 17, 2019