कंगना रनौत आलोचकों पर भड़कीं, कहा- मेरा बुरा चाहने वाले जिंदगी भर दुखी रहेंगे
कंगना रनौत की चर्चित फिल्म 'तेजस' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ चुकी है। देशभक्ति से भरी इस फिल्म में कंगना ने वायुसेना के पायलट का किरदार निभाया है। हालांकि, 2 दिन में ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। एक तरफ फिल्म की प्रशंसा हो रही है, तो कुछ लोग फिल्म की खूब आलोचना कर रहे हैं। कंगना ने आलोचकों को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
नारी सशक्तिकरण मेरी किस्मत में है- कंगना
कंगना ने आलोचकों के खिलाफ एक्स पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने लिखा, 'जो मेरा बुरा चाहते हैं, वे जिंदगी में हमेशा दुखी रहेंगे, क्योंकि उन्हें अपनी बाकी जिंदगी में हर रोज मेरी प्रतिष्ठा देखनी पड़ेगी। मैंने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था, जब मेरे पास कुछ नहीं था। तब से मैं लगातार अपनी किस्मत बना रही हूं। इस बात के कई सबूत हैं कि नारी सशक्तिकरण और अपने राष्ट्र की सेवा करना मेरी किस्मत में है।'
फिर बड़बोली हुईं कंगना
उन्होंने आगे लिखा, 'उनके अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिए मैं उनसे निवेदन करती हूं कि वो मेरे फैन क्लब में शामिल हो जाएं। इस तरह से वह ब्रह्माण की बड़ी योजनाओं से जुड़े रहेंगे। मैं चाहती हूं कि मेरे शुभचिंतक उनके उनको सही रास्ता दिखाने के लिए उदार रहें।' कंगना के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि आप अपने PR में शामिल होने की बात कर रही हैं, क्योंकि इस धरती पर आपके फैन नहीं हैं।'
40 करोड़ में बनी 'तेजस'
देशभक्ति से लबरेज कंगना की यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। 2 दिन में बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 2.50 करोड़ रुपये ही हुई है। 'तेजस' में कंगना एक भारतीय वायुसेना की पायलट बनी हैं, जिसे पाकिस्तान से एक जासूस को वापस भारत लाने की जिम्मेदारी मिली है। इस दौरान वह कई कठिनाइयों का सामना करती है। फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 40 करोड़ रुपये में बनी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'तेजस' के बाद अब अक्षय कुमार भारत के पहले हवाई हमले की अनकही कहानी को पर्दे पर लाएंगे। उनकी फिल्म 'स्काई फोर्स' 2 अक्टूबर, 2024 को आएगी। इसके अलावा ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' और ऋतिक रोशन की 'फाइटर' में भी हवाई युद्ध दिखेगा।
नवंबर में आएगी कंगना की 'इमरजेंसी'
'तेजस' के बाद कंगना 'इमरजेसीं' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म 1975 में इंदिरा द्वारा लागू किए गए आपातकाल पर आधारित है। फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना ने किया है। फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी।