
आलिया के विज्ञापन पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- हिन्दुओं का मजाक उड़ाना बंद करो
क्या है खबर?
आलिया भट्ट इन दिनों एक विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर उन्हें इसे लेकर ट्रोल किया जा रहा है, वहीं अब कंगना रनौत ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है।
कंगना पहले भी आलिया पर निशाना साध चुकी हैं। अब जबकि उनका विज्ञापन सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है तो कंगना कैसे अपनी राय देने से चूक जातीं।
उन्होंने इस बारे में क्या कहा, आइए जानते हैं।
ट्रोलिंग
इस विज्ञापन के कारण निशाने पर आईं आलिया
इस वीडियो में आलिया मंडप में दुल्हन के जोड़े दिख रही हैं। वह बताती हैं कि परिवार का हर सदस्य उनसे कितना प्यार करता हैं।
वह शादी में होने वाले कन्यादान पर सवाल उठाते हुए कहती हैं कि उन्हें पराया धन कहा जाता है। लड़कियां दान करने करने की चीज हैं। क्यों सिर्फ कन्यादान? नया आइडिया कन्यामान।
सोशल मीडिया पर लोग आलिया की जमकर आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि आलिया ने हिंदू धर्म का अपमान किया है।
पोस्ट
कंगना ने बांटी ज्ञान की पुड़िया
कंगना ने इसको लेकर एक लंबा पोस्ट लिखा। इसमें कहा गया, 'हम टीवी पर अक्सर देखते हैं कि जब सीमा पर कोई शहीद हो जाता है तो उसके पिता गरजते हुए कहते हैं कि कोई बात नहीं। मेरा एक बेटा और है। मैं धरती मां के लिए उसे भी दान करूंगा।'
उन्होंने आगे लिखा, 'कन्यादान हो या पुत्रदान, समाज त्याग की प्रवृत्ति की इस संकल्पना को जिस तरह देखता है, उससे उसके केंद्र में मान्यताओं का पता चलता है।'
खिंचाई
कंगना ने ब्रांड पर लगाया हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप
कंगना ने लिखा, 'जब लोग दान को लेकर निम्नस्तरीय सोच रखना शुरू कर दें तो समझिए कि राम राज्य की पुनर्स्थापना का समय आ गया है। एक राजा ने तपस्वी का जीवन जीने के लिए सबकुछ त्याग दिया था। हिंदू और उनके रीति-रिवाजों का मजाक उड़ाना बंद कीजिए।'
उन्होंने लिखा, 'धरती और महिला, दोनों को शास्त्रों में मां कहा गया है। उनकी पूजा की जाती है। उन्हें बेशकीमती और अस्तित्व का केंद्र मानने में कोई बुराई नहीं है।'
नाराजगी
कंगना बोलीं- भोले-भाले ग्राहकों को भ्रमित मत करो
कंगना ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'सभी ब्रांड से विनम्र प्रार्थना है, मजहब, अल्पसंख्यक, बहुसंख्यक राजनीति का इस्तेमाल चीजें बेचने के लिए मत कीजिए। भोले-भाले ग्राहकों को इन बांटने वाले विचारों और विज्ञापनों से भ्रमित मत कीजिए।'
कंगना ने अपने पोस्ट में आलिया और ब्रांड को भी टैग किया है।
आलिया ने मोहे फैशन ब्रांड के लिए शादी का एक विज्ञापन शूट किया, जिसमें कथित तौर पर कन्यादान परंपरा को बदलने की बात कही गई है।
आलोचना
कंगना ने आलिया को बताया था करण जौहर की कठपुतली
कंगना ने आलिया को लेकर इससे पहले कहा था, "अगर आलिया का पूरा अस्तित्व करण जौहर की कठपुतली बनना है तो मैं उन्हें सफल नहीं मानती। अगर वह सिर्फ पैसा कमाने पर ही फोकस कर रही हैं, अपनी आवाज बुलंद करने पर नहीं तो उनकी सफलता के कोई मायने नहीं हैं।"
उन्होंने कहा, "भाई-भतीजावाद से सिर्फ एक हाथ से दे और दूसरे से ले की परंपरा ही चलती है। उम्मीद करती हूं कि आलिया इससे ऊपर उठेंगी।"