VIDEO: आलिया भट्ट के बाद कंगना रनौत के निशाने पर आए रणबीर कपूर, कही ये बात
अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की थी। इस दौरान कंगना ने करण जौहर और ऋतिक रोशन पर निशाना साधा था। अब कंगना की लिस्ट में रणबीर कपूर आ गए हैं। दरअसल, कंगना ने अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की सक्सेस पार्टी रखी थी। पार्टी में कंगना ने मीडिया से बातचीत की और बेबाकी से कई सवालों के जवाब दिए। बातचीत के दौरान कंगना, रणबीर पर बरस पड़ीं।
कंगना ने रणबीर कपूर पर साधा निशाना
इस दौरान कंगना ने कहा कि "रणबीर कपूर ऐसे एक्टर हैं जिन्हें इंटरव्यू में यह कहते हुए देखा गया है कि 'हमारे घर में पानी और बिजली की रेगुलर सप्लाई आ रही है तो मैं राजनीति पर कमेंट क्यों करूं?" उन्होंने आगे कहा कि "मुझे लगता है कि इस देश के लोगों की वजह से ही आप अच्छे घर में रह रहे हैं और मर्सिडीज में घूम रहे हैं, तो आप इस तरह कैसे बात कर सकते हैं?"
कंगना ने रणबीर के बयान को बताया गैर-जिम्मेदाराना
कंगना ने यह भी कहा कि 'यह बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना रवैया है और मैं इस तरह की कतई नहीं हूं।' बता दें कि रणबीर कपूर ने यह बात 2018 के एक इंटरव्यू में कही थी।
बातचीत करतीं कंगना रनौत
कंगना ने की करीना की तारीफ
वहीं, दूसरी तरफ कंगना ने करीना कपूर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि "आज के समय में एक्ट्रेस, पत्नी, मां के रोल में सबसे परफेक्ट करीना हैं। वो बहुत प्यारी इंसान हैं। मैं हमेशा उन्हें एक परफेक्ट महिला के रोल में देखती हूं।" बता दें कि हाल ही में जब करीना से पूछा गया था कि कंगना अपनी बायोपिक बना रही हैं, आपका क्या कहना है। इस पर करीना ने कहा था कि "मैं बायोपिक देखना चाहूंगी।"
राजकुमार के साथ 'मेंटल है क्या' में आएंगी नज़र
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की अगली फिल्म 'मेंटल है क्या' है। इस फिल्म में वह राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा वह अश्विनी अय्यर तिवारी की 'पंगा' में भी नज़र आएंगी।