
जानें किस बात को लेकर अब रिपोर्टर से भिड़ बैठीं कंगना रनौत, देखें वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेत्री कंगना रनौत और विवादों का गहरा नाता है। ऐसा लगता है कि कंगना और विवाद एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
कंगना एक बार विवादों में आ गई हैं। इस बार कंगना ने किसी स्टार पर निशाना नहीं साधा है और ना ही उनकी बहन रंगोली चंदेल ने किसी पर ट्वीट कर किसी तरह का आरोप लगाया है।
दरअसल, कंगना एक रिपोर्टर के साथा बहस करने के चक्कर में सुर्खियों में हैं।
आइये जानते हैं पूरा मामला।
बहस
प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टर से भिड़ीं कंगना
कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के एक गाने के इवेंट लॉन्च पर पहुंची थीं। इसके बाद जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई तो एक रिपोर्टर ने कंगना से सवाल पूछने की कोशिश की वैसे ही कंगना उस जर्नलिस्ट से भिड़ गईं।
कंगना ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसने फिल्म 'मणिकर्णिका' पर उनके बारे में कई गलत बातें लिखी हैं।
कंगना ने रिपोर्टर से पूछ कि क्या उन्होंने फिल्म बनाकर गलती कर दी है?
गलतफहमी
कंगना के आरोपों पर रिपोर्टर ने दी अपनी सफाई
कंगना ने आरोप लगाते हए रिपोर्टर से यह भी कहा, "आप मुझे 'मणिकर्णिका' जैसी राष्ट्रवाद फिल्म बनाने पर युद्धप्रेमी व्यक्ति बता रहे हैं।"
हालांकि, कंगना के आरोपों पर रिपोर्टर ने कहा की उन पर लगाए जा रहे आरोप गलत है और उन्हें कोई गलतफहमी हुई हैं।
इस दौरान जब इवेंट के होस्ट ने बीच में दखलअंदाजी करने की कोशिश की तो वहां का माहौल काफी बदल गया।
हालांकि, बाद में एकता कपूर ने मामले को शांत कराया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का पूरा वीडियो
#WATCH Kangana Ranaut has a spat with a reporter, accuses him of smear campaign, at the 'Judgementall Hai Kya' song launch event in Mumbai. (07.07.2019) pic.twitter.com/sNuWduY3yg
— ANI (@ANI) July 8, 2019
जानकारी
इवेंट में मौजूद हर कोई रह गया दंग!
हालांकि, कंगना और बॉलीवुड स्टार्स की बहस की खबरें तो आती रहती हैं। लेकिन यह पहला मौका था जब कंगना ने किसी इवेंट पर रिपोर्टर पर आरोप लगाएं। ऐसे में वहां पर मौजूद हर कोई इस घटना से दंग रह गया।
विवाद
इन स्टार्स पर कंगना साध चुकी हैं निशाना
मालूम हो कि कंगना से जुड़े विवादों की लिस्ट छोटी नहीं है।
ऋतिक रोशन से लेकर आदित्य पंचोली के साथ उनका नाम जुड़ा भी और विवाद भी हुआ। कंगना ने इन विवादों पर हमेशा खुलेआम बात की।
कंगना, करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने रणबीर और आलिया पर भी निशाना साधा था। आलिया को कंगना ने करण की कठपुतली कहा था।
इसके अलावा कंगना, महेश भट्ट और पहलाज निहलानी पर भी निशाना साध चुकी हैं।
तारीख
26 जुलाई को रिलीज़ होगी 'जजमेंटल है क्या'
वहीं, कंगना की आने वाली फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की बात करें तो इसका निर्देशन तेलुगू फिल्ममेकर प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है।
इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं, जबकि कहानी कनिका ढिल्लो ने लिखी है।
इसमें कंगना रनौत के अलावा राजकुमार राव, जिमी शेरगिल और अमायरा दस्तूर भी नजर आएंगे।
पहले यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' के साथ टकराने वाली थी। लेकिन इसकी रिलीज़ डेट को बाद में बदलकर 26 जुलाई कर दिया गया।