
कंगना रनौत ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं का बढ़ाया हौसला, साझा किया अपना अनुभव
क्या है खबर?
इन दिनों देश में चुनावी माहौल है। ऐसे में लोगों को मतदान के अधिकार के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
इस कड़ी में पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं के लिए चुनाव आयोग ने 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान शुरू किया है।
अब इस बीच भारतीय सिनेमा की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाया है।
इसके साथ उन्होंने अपना अनुभव साझा किया है।
नोट
कंगना ने साझा किया वीडियो
कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं को संदेश दिया।
उन्होंने लिखा, 'उठो और चमको, पहली बार मतदान करने वालों, यह पल आपका है। मुझे याद है, जब मैंने पहली बार मतदान किया था। मैं बहुत ज्यादा उत्साहित थी और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। इसके बाद मतदान के लिए कमरे में प्रवेश किया। यह मेरे लिए बहुत ही उत्साह वाला अनुभव था।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Rise and shine, first-time voters! This is your moment!
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 7, 2024
I clearly remember my first vote, eagerly waiting in the queue and finally entering the room to cast my vote. Being a first time voter, it was an exhilarating experience.#MeraPehlaVoteDeshKeLiye
voter registration portal… pic.twitter.com/Xa28FSW47S