कंगना रनौत: 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' देखने पहुंचीं अभिनेत्री, तस्वीर साझा कर लिखा भावुक नोट
मौजूदा वक्त में कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म 'तेजस' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। आजकल कंगना इसी के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। अब इस बीच उन्होंने गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रशंसा की और भावुक हो गईं। कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा है।
कंगना रनौत ने कही ये बात
कंगना ने लिखा, 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करना बेहद रोमांचकारी अनुभव था। भारत के पहले चुने गए प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें अपनी योग्य कुर्सी पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई, लेकिन उन्होंने देश को अपनी बाहों में पकड़ रखा था।' उन्होंने लिखा, 'वो ही भारत की अखंडता का कारण हैं जैसा कि हम आज जानते हैं। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने मुझमें और आगामी फिल्म 'तेजस' की मेरी पूरी टीम में गर्व और राष्ट्रवाद की भावना जगा दी।'