'इमरजेंसी' की बॉक्स आफिस पर धीमी शुरुआत, 'आजाद' की कमाई ने भी किया निराश
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार यानी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में 2 फिल्मों ने दस्तक दी। एक कंगना रनाैत की राजनीति ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' और दूसरी अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की फिल्म 'आजाद'।
99 रुपये की रियायती दर पर इन फिल्मों के टिकट मिल रहे हैं, लेकिन अफसोस कि ना तो 'इमरजेंसी' और ना ही 'आजाद' को इसका कोई खास फायदा होता दिख रहा है।
आइए जानें पहले दिन किसने कितनी कमाई की।
कमाई
'इमरजेंसी' ने कमाए 2.35 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक 'इमरजेंसी' ने रिलीज के पहले दिन 2.35 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, इसने कंगना की फिल्म 'तेजस' के मुकाबले ओपनिंग डे पर ज्यादा कमाई की है।
'तेजस' पहले दिन महज 1.25 करोड़ रुपये कमा पाई थी। उम्मीद है कि वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में तेजी आएगी।
कंगना पिछले काफी समय से एक अदद हिट के लिए तरस रही हैं। अब देखना होगा कि 'इमरजेंसी' के साथ उनकी यह तलाश पूरी होगी या नहीं।
फिल्म
'इमरजेंसी' के बारे में
कंगना की 'इमरजेंसी' रिलीज से पहले ही काफी विवादों में छा गई थी। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, वहीं फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद साेमन, महिमा चौधरी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक सहित कई कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म की निर्माता-निर्देशक और लेखक कंगना ही हैं। 25 करोड रुपये के बजट में बनी यह फिल्म कंगना के करियर के लिए बेहद अहम है।
कलेक्शन
रुला देगी 'आजाद' की कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक 'आजाद' ने रिलीज के पहले दिन 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं। आधिकारिक डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।
अजय देवगन, रवीना टंडन, उनके पति अनिल थडानी और निर्देशक अभिषेक कपूर सहित कई बड़े नाम जुड़े होने के बावजूद यह फिल्म 2 करोड़ रुपये की ओपनिंग भी नहीं ले पाई। इसने 'इमरजेंसी' से भी कम कमाई की है।
गेम चेंजर
'गेम चेंजर' हुई बॉक्स ऑफिस पर फुस्स
शंकर निर्देशित और राम चरण अभिनीत फिल्म 'गेम चेंजर' से बहुत उम्मीदें थीं। फिल्म ने ओपनिंग अच्छी की, लेकिन इसके बाद ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई। फिल्म रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है और इसकी कमाई रुला देने वाली है।
'गेम चेंजर' ने 8वें दिन 2.65 करोड़ का कारोबार किया है। 450 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की 8 दिनों की कुल कमाई अब 120.30 करोड़ रुपये हो गई है।