कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' ने तीसरे दिन मचाया धमाल, जानिए 'आजाद' का हाल
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' बड़े पर्दे पर आई थी। इसी दिन अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' ने भी सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया।
'इमरजेंसी' को जहां वीकेंड का फायदा मिला, वहीं 'आजाद' पहले ही दिन टिकट खिड़की पर फेल हो गई थी। इस फिल्म को न तो अजय ये स्टारडम का फायदा मिला और ना ही राशा थडानी और अमन देवगन जैसे नए कलाकारों की चमक काम आई।
आइए दोनों फिल्मों की कमाई जान लेते हैं।
कारोबार
'इमरजेंसी' ने तीसरे दिन किया 4.35 करोड़ रुपये का कारोबार
'इमरजेंसी' ने 2.5 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। दूसरे दिन इसने 3.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया, वहीं अब रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
सैकनिल्क के मुताबिक 'इमरजेंसी' ने रिलीज के तीसरे 4.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और इसी के साथ भारत में फिल्म की तीन दिनों की कुल कमाई अब 10.45 करोड़ रुपये हो गई है।
इसका बजट 60 करोड़ रुपये के आसपास है।
फिल्म
'इमरजेंसी' से जुड़े कलाकार
बात करें 'इमरजेंसी' में काम करने वाले कलाकारों की तो इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में दिखे हैं।
फिल्म का निर्देशन कंगना ने ही किया है। वह फिल्म की निर्माता और लेखक भी हैं।
इसमें कंगना के काम की काफी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि यह कंगना का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
पिछली फिल्में
हिट की तलाश में कंगना
कंगना के खाते में पिछले 10 साल से एक भी हिट फिल्म नहीं आई है। साल 2015 में रिलीज हुई 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' उनकी आखिरी हिट फिल्म थी।
इसके बाद 'आई लव न्यू यॉर्क', 'कट्टी बट्टी', 'रंगून' और 'सिमरन' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।
2019 में आई फिल्म 'मणिकर्णिका' बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई। इसके बाद कंगना 'जजमेंटल है क्या', 'पंगा', 'थलाईवी', 'धाकड़' और 'तेजस' में दिखीं, लेकिन ये तमाम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं।
आजाद
'आजाद' को नहीं मिल रहे दर्शक
'आजाद' से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने बॉलीवुड में कदम रखाा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुंह गिरी है।
आजाद' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 1.85 करोड़ की कमाई की है।
यह फिल्म 80 करोड़ के मोटे बजट में बनी है। रविवार को फिल्म के कारोबार में थोड़ी तेजी तो आई, लेकिन यह फिल्म अब तक 5 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है।