कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' से 'पाताल लोक 2' तक, इस हफ्ते देखिए ये फिल्में और सीरीज
क्या है खबर?
हर हफ्ते सिनेमाघरों और OTT पर कोई न कोई नई फिल्म रिलीज होती है। जनवरी का तीसरा हफ्ता भी दर्शकों के लिए खास होने वाला है।
जहां OTT पर मनोरंजन का महासंग्राम होने वाला है, वहीं सिनेमाघरों में भी शानदार चर्चित फिल्में दस्तक देने वाली हैं।
कुछ ऐसी फिल्में और सीरीज आपके बीच आ रही हैं, जिनका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था।
आइए जानें इस हफ्ते आपके लिए क्या कुछ है खास।
#1
'इमरजेंसी'
कंगना रनौत पिछले काफी समय से 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। यह 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से प्रमाणपत्र न मिलने के मिलने के कारण ऐसा नहीं हो पाया।
इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
कंगना इस फिल्म की निर्माता-निर्देशक भी हैं।
#2 और #3
'आजाद' और 'आई वॉन्ट टू टॉक'
काफी समय से अजय देवगन फिल्म 'आजाद' को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभिनय जगत में कदम रख रही हैं। इसमें राशा की जोड़ी अजय के भांजे अमन देवगन के साथ बनी है। यह उनकी भी पहली फिल्म है।
'आजाद' 17 जनवरी, 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
उधर अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' सिनेमाघरों के बाद 17 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है।
#4 और #5
'चिड़िया उड़' और 'गृहलक्ष्मी'
'चिड़िया उड़' एक क्राइम थ्रिलर वेब सरीज है, जिसमें अभिनेता जैकी श्रॉफ, भूमिका मीना और सिकंदर खेर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह सीरीज 15 जनवरी को अमजेन प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर स्ट्रीम हुई है। यह सीरीज आबिद सुरती के मशहूर उपन्यास 'केज' पर आधारित है।
उधर हिना खान की वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' 16 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म Epic On पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी हैं।
#6 और #7
'पाताल लोक सीजन 2' और 'द रोशन्स'
'पाताल लोक' के दूसरे सीजन 'पाताल लोक 2' में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी उर्फ जयदीप अहलावत एक बार फिर दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं। यह 17 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो में रिलीज हो रही है।
उधर 'द रोशन्स' एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जो बॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली परिवारों में से एक राकेश रोशन, राजेश रोशन और ऋतिक रोशन की कहानी सुनाने वाली है। यह 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
जानकारी
'पावर ऑफ पांच'
'पावर ऑफ पांच' एक वेब सीरीज है, जो ऐसे दोस्तों के ग्रुप की कहानी है, जिनकी जिंदगी तब पूरी तरह बदल जाती है, जब उन्हें पता चलता है कि उनके पास सुपरपावर है। यह सीरीज भी 17 जनवरी से डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।