
कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' से पहले OTT पर देखिए ये फिल्में, सामने आई आपातकाल की कहानी
क्या है खबर?
कंगना रनौत पिछले काफी समय से फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म कब की पर्दे पर आ चुकी होती, लेकिन सिख समुदाय के विरोध के चलते मामला कोर्ट तक पहुंच गया। लिहाजा सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक लगा दी।
अब आखिरकार कंगना की इस फिल्म को सर्टिफिकेट मिल चुका है।
इसमें आपातकाल (इमरजेंसी) का दौर दिखाया जाएगा, जिस पर पहले भी फिल्में बन चुकी हैं।
एक नजर उन्हीं फिल्मों पर।
#1
'किस्सा कुर्सी का'
इस फिल्म में शबाना आजमी, राज बब्बर और सुरेखा सीकरी जैसे कलाकार नजर आए थे। इस पर भी जमकर विवाद हुआ था।
साल 1974 में निर्देशक अमृत नहाटा के निर्देशन में यह फिल्म बनी थी, लेकिन 1975 में आपातकाल लगने के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया था।
इस फिल्म में आपातकाल को मजाकिया अंदाज में परोसा गया था। यूट्यूब पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
#2
'इंदु सरकार'
आपातकाल के दौर को दिखाती फिल्मों की बात हो और मधुर भंडारकर की 'इंदु सरकार' का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है।
इस फिल्म को लेकर काफी सियासी रोटियां सेकी गईं। कांग्रेस पार्टी ने इसका पुरजोर विरोध किया। हालांकि, 'इंदु सरकार' की रिलीज तारीख नहीं टाली गई और 2017 में यह सिनेमाघरों में आई। वो बात अलग है कि फिल्म फ्लॉप हो गई।
जियो सिनेमा, डिज्नी+हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
#3
'नसबंदी'
आपातकाल का दौर सरकार द्वारा अनिवार्य किए गए नसबंदी के कारण भी याद किया जाता है। इसमें व्यंग्य के रूप में इस मुद्दे को दिखाया गया था।
फिल्म में इमरजेंसी और उस वक्त देश में पैदा हुई स्थितियों का भी चित्रण किया गया है।
आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी सरकार और उसकी अनिवार्य नसबंदी की नीति के चित्रण के कारण रिलीज होने के बाद फिल्प पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।
#4 और #5
'बादशाहो' और 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी'
आपातकाल की पृष्ठभूमि में बनी 'बादशाहो' में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा जैसे कलाकार थे। इसमें कई एतिहासिक किस्सों को समेटा गया है। बॉक्स आफिस पर 100 करोड़ी बनी इस फिल्म को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
उधर 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' में केके मेनन, चित्रांगदा सिंह और शाइनी आहूजा नजर आए थे। देश में लगे आपातकाल के इर्द-गिर्द बुनी गई इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी लिव और यूट्यूब पर देखा जा सकता है।