Page Loader
कंगना रनौत ने फिल्मी हस्तियों पर लगाए गंभीर आरोप, किया व्हाट्सऐप हैक करने का दावा
कंगना रनौत ने फिल्मी हस्तियों पर साधा निशाना (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kanganaranaut)

कंगना रनौत ने फिल्मी हस्तियों पर लगाए गंभीर आरोप, किया व्हाट्सऐप हैक करने का दावा

लेखन मेघा
Feb 24, 2024
11:49 am

क्या है खबर?

कंगना रनौत अपने बयानों के चलते अकसर चर्चा में बनी रहती हैं तो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने से कभी नहीं कतरातीं। अब अभिनेत्री के एक बयान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, जिसमें उन्होंने लोकप्रिय फिल्मी हस्तियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कंगना का कहना है कि ये फिल्मी हस्तियां डार्क वेब का उपयोग करके व्हाट्सऐप जैसी ऐप को हैक करती हैं।

बयान

TRAI की सिफारिश पर कंगना का बयान

दरअसल, हाल ही में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने दूरसंचार विभाग से अनचाहे फोन से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए सिफारिश की है। इसके तहत फोन उठाने से पहले ही लोगों को 'कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन' (CNAP) की मदद से शख्स का नाम दिख जाएगा। अब कंगना ने इसी फैसले की सराहना करते हुए फिल्मी हस्तियों पर निशाना साध दिया है। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट साझा कर सितारों पर हैकिंग करने के आरोप लगाए हैं।

कार्रवाई

कंगना ने कार्रवाई करने की कही बात

कंगना ने बिना किसी का नाम लिए लिखा, 'केंद्र को डार्क वेब के बारे में भी कुछ करना चाहिए। कई लोकप्रिय फिल्मी हस्तियां इससे जुड़ी हुई हैं। ये हस्तियां न केवल वहां से अवैध सामान का इस्तेमाल कर रही हैं, बल्कि व्हाट्सऐप और मेल जैसे लोगों के संचार के माध्यम को भी हैक कर रही हैं।' अभिनेत्री का दावा है कि अगर केंद्र इस संबंध में कोई कार्रवाई करेगा तो कई बड़े नाम उजागर होंगे।

आरोप

कंगना लगा चुकी हैं अपना अकाउंट हैक होने का आरोप

कंगना ने जुलाई, 2023 में दावा किया था कि फिल्म माफिया ने उनके अकाउंट हैक कर लिए थे। उनका कहना था कि फिल्म माफिया हमेशा से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। उन्होंने ऋतिक रोशन का नाम लिए बिना कहा, "जिस सुपरस्टार को मैंने डेट किया, उसने बाद में बताया कि मैं उसके बहरूपिए से बात करती थी। वह मेरे साथ बात करने के लिए अलग-अलग नंबरों और अकाउंट का उपयोग करता था, उसने मेरा अकाउंट भी हैक किए थे।"

जानकारी

जासूसी के भी लगा चुकी हैं आरोप

फरवरी, 2023 में कंगना ने बिना नाम लिए एक अभिनेता पर जासूसी के आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि वह जहां जाती हैं उनका पीछा होता है। फोटोग्राफरों को उनके बारे में पता रहता है। उनकी व्यक्तिगत और व्यावसायिक जानकारी भी दी जाती है।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कंगना

कंगना अब अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' लेकर आएंगी, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी। यह फिल्म 14 जून को दर्शकों के बीच आएगी, जिसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी शामिल हैं। अभिनेत्री आर माधवन के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म भी लेकर आने वाली हैं, जिसकी वह शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने बिलकिस बानो पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है तो उनकी झोली में नोटी बिनोदिनी की बायोपिक भी है।