अब अनुराग कश्यप पर भड़की कंगना रनौत, बोली- ये हैं मिनी महेश भट्ट
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और इनसाइडर बनाम आउटसाइडर्स को लेकर बहस शुरु हो गई है। वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत इस मामले पर खुलकर बात कर रही हैं। पिछले कुछ समय से वह लगातार इंडस्ट्री की कई हस्तियों पर निशाना साध रही हैं। हाल ही में फिल्मकार अनुराग कश्यप ने भी उन्हें लेकर बयान दिया है, जिसके बाद कंगना उन पर भी भड़क पड़ी हैं।
कंगना ने अनुराग को कहा मिनी महेश भट्ट
अनुराग कश्यप ने हाल ही में कंगना के इंटरव्यू को भयानक बताया है। इसके बाद उन्होंने कंगना के खिलाफ एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे। अब टीम कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में अनुराग को जवाब देते लिखा, 'ये रहे मिनी महेश भट्ट, जो कंगना को बता रहे हैं कि कंगना अकेली और झूठे लोगों से घिरी हुई हैं। एंटी नेशनल, अर्बन नक्सल्स जो आतंकियों को बचाते हैं अब ये मूवी माफिया को बचा रहे हैं।'
कंगना के इंटरव्यू को अनुराग ने कहा था भयानक
गौरतलब है कि इससे पहले अनुराग ने कंगना के एक इंटरव्यू का क्लिप पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा था, 'कल कंगना का इंटरव्यू देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी।' उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी हर फिल्म पर आके मेरा हौसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नई कंगना को मैं नहीं जानता और अभी उसका यह डरावना इंटरव्यू भी देखा जो 'मणिकर्णिका' की रिलीज के बिल्कुल बाद का है।'
अनुराग ने कहा कंगना को आइना दिखाने की जरूरत
अनुराग ने अपने एक अगले ट्वीट में लिखा, 'कंगना को आइना ना दिखा कर और उसे सर पे चढ़ा कर, आप उसी को खतम कर रहें हैं। मुझे और कुछ नहीं कहना है। क्या बकवास कर रही है? और कुछ भी बेसिर पैर बोल रही है।' उन्होंने लिखा, 'इन सब का अंत यहीं होगा और चूंकि मैं उसे बहुत मानता हूँ और यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। बाकी बोलें ना बोलें।'
अनुराग ने कहा- हर कोई कर रहा है कंगना का इस्तेमाल
उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा, 'मैं बोलूंगा कंगना। बहुत हो गया और अगर यह तुम्हारे घरवालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है की हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है। बाकी तुम्हारी मर्ज़ी, मुझे जो गाली बकनी है बको।' अनुराग ने लिखा कि सफलता का नशा इनसाइडर और आउटसाइडर सभी पर बराबर होता है।
देखिए कंगना और अनुराग के ट्वीट
तापसी और स्वरा पर भी भड़क चुकी हैं कंगना
गौरतलब है कि इससे पहले कंगना ने हाल ही में तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा था। जिसके बाद काफी हंगामा खड़ा हुआ था। वहीं इन दोनों ही अभिनेत्रियों ने कंगना को जवाब भी दिया था।