कंगना रनौत ने एयरपोर्ट लुक को लेकर साधा फैशन इंडस्ट्री पर निशाना, कहा- मेरा ब्रेनवॉश किया
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अक्सर ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया के जरिए आए दिन सबके सामने बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। अभिनेत्री ने घोषणा की है कि वह एयरपोर्ट लुक को अलविदा कह रही हैं तो साथ ही फैशन इंडस्ट्री पर निशाना साधते हुए अपना ब्रेनवॉश करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने मीडिया और आम जनता के बीच एयरपोर्ट लुक्स की अवधारणा को लोकप्रिय बनाने की जिम्मेदारी भी ली है।
ब्रांडों को नहीं स्वदेशी परिधानों को बढ़ावा देंगी कंगना
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी स्टोरी साझा कर उस चलन की आलोचना की, जहां मशहूर हस्तियां अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के कपड़े पहनती हैं और उनका प्रचार करने से भारी लाभ कमाती हैं। उन्होंने कहा कि वह बड़े ब्रांडों को बढ़ावा देने के बजाय भारतीय बुनकरों और कुशल हस्तकला पेशेवरों द्वारा बनाए गए स्वदेशी परिधानों को बढ़ावा देंगी। अभिनेत्री ने एयरपोर्ट लुक्स के चलन को शुरू करने के लिए खुद को जिम्मेदार तक कह दिया है।
कपड़े दोहराने में आनी लगी थी शर्म- कंगना
कंगना ने इंस्टाग्राम पर 2018 की अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'केवल इस व्यक्ति को एयरपोर्ट लुक्स के बेवकूफी भरे चलन के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।' इसके बाद अभिनेत्री ने कई सारी तस्वीरें साझा करते हुए खुद को पूंजीवाद का शिकार बताया। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें कपड़े दोहराने में शर्म आनी लगी थी। वह पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव की परवाह किए बिना ही खरीदारी करती रहती थीं।
चालाकी से काम कराने की कही बात
कंगना ने लिखा, 'जब मैं एक बिंबो की तरह काम करती हूं तो सिस्टम मुझे एक फैशनिस्टा के रूप में सम्मानित करता है। मुझे और अधिक अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जबकि मेरे अपने लोग जैसे बुनकर और हस्तशिल्प धीरे-धीरे मर रहे हैं।' कंगना ने लिखा कि फैशन ब्रांड आपको कपड़े और बैग भेजकर मुफ्त में काम करवाते हैं और चालकी से आपकी पहने जानी वाली हर चीज की कीमत लगाते हैं।
फैशन इंडस्ट्री ने किया ब्रेनवॉश- कंगना
अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें पत्रिका के संपादकों और फैशन इंडस्ट्री द्वारा एक पश्चिमी महिला की तरह दिखने के लिए ब्रेनवॉश किया गया ताकि वह अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों की जेब भर सके। आखिर में कंगना ने लिखा है, 'अलविदा एयरपोर्ट लुक, ऐसा लगता है कि हम उस चरण से आगे निकल गए हैं। अब वो समय है जब अगर मैं एक कपड़े का एक टुकड़ा भी खरीदती हूं तो मैं खुद से पूछती हूं कि कितने भारतीयों को इससे फायदा होगा।'
कंगना की आगामी फिल्में
कंगना अब जल्द ही अपने निर्देशन में बनी 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में अभिनेत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े समेत कई सितारे नजर आएंगे। इसके अलावा वह पी. वसु की 'चंद्रमुखी 2' में दिखाई देंगी, जो तमिल हॉरर कॉमेडी 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है। कंगना 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा', 'तेजस' और 'सीता - द इंकार्नेशन ' का भी हिस्सा हैं।