
कंगना रनौत फिल्मों के अलावा कहां से करती हैं मोटी कमाई? चौंका देगी उनकी कुल संपत्ति
क्या है खबर?
कंगना रनौत बॉलीवुड में लंबा सफर तय कर चुकी हैं। हीरोइन बनने से लेकर राजनीति की दुनिया में प्रवेश करने तक, उन्होंने अपने इस सफर में बहुत कुछ हासिल किया है।
खास बात यह है कि कंगना ने सबकुछ अपने दम पर पाया है। वह इंडस्ट्री में अपना एक खास मुकाम हासिल कर चुकी हैं।
आज यानी 23 मार्च को कंगना अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं।
आइए जानें कितने करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं बॉलीवुड की 'क्ववीन'।
निवेश
कंगना ने यहां किया बड़ा निवेश
कंगना की कमाई ज्यादातर कमाई फिल्मों से ही होती है। उनके पास भारतीय जीवन बीमा निगम की 50 पॉलिसी हैं। इनमें 48 पॉलिसी 10-10 लाख रुपये बीमाधन वाली है, जबकि 2 पॉलिसी पर 5-5 लाख का कवरेज है।
विज्ञापनों से भी उनकी मोटी कमाई करती हैं।
कंगना एक फिल्म के लिए 15 से 25 करोड़ रुपये तो विज्ञापन के लिए अभिनेत्री 3 से 4 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। उनके एक फोटोशूट कराने की फीस 5 करोड़ रुपये है।
जेवर
6 किलो सोना और गाड़ियां
कंगना के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 6.7 किलो सोने के गहने और 60 किलो चांदी के बर्तन हैं।
उनके पास पास 3 करोड़ रुपये के हीरे के गहने भी हैं।
कंगना 4 लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं। उनकी पहली कार है BMW, जिसकी कीमत है 98 लाख रुपये। दूसरी गाड़ी है मर्सिडीज बेंज, जो 58 लाख रुपये की है और तीसरी कार है मर्सिडीज मेबाक, जिसकी कीमत है 3.91 करोड़ रुपये।
कंगना के पास एक वेस्पा स्कूटर भी है।
संपत्ति
90 करोड़ रुपये है कंगना की संपत्ति
चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे में कंगना की कुल संपत्ति करीब 90 करोड़ रुपये है।
उनका मुंबई में एक आलीशान फ्लैट है, जिसकी कीमत 32 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा उनका हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी 8 बेडरूम वाला शानदार बंगला है, जाे लगभग 30 करोड़ रुपये का है।
मनाली में अब कंगना करोड़ों रुपये के एक खूबसूरत कैफे की मालकिन भी बन चुकी हैं। उधर चंडीगढ़ में भी उन्होंने कई संपत्तियां खरीदी हुई हैं।
उपलब्धियां
फोर्ब्स इंडिया के टॉप 100 सितारों की सूची में 6 बार शामिल हुईं कंगना
फोर्ब्स इंडिया के टॉप 100 सितारों की सूची में कंगना एक या दो बार नहीं, बल्कि छह बार शामिल हो चुकी हैं।
वह फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी के लिए 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार तो 4 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं।
इसके अलावा सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
कंगना की पिछली फिल्म 'इमरजेंसी' थी, जिसके जरिए उन्होंने निर्देशन की दुनिया में भी अपनी शानदार शुरुआत की है।