
कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बताया 'प्लान्ड मर्डर', वीडियो किया शेयर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को बांद्रा में स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली।
हालांकि, उनकी मौत के साथ ही कई सवाल भी खड़े हो गए। सुशांत को जानने वालों का कहना है कि वह एक जिंदादिल शख्स थे। वहीं इंडस्ट्री में उनकी सफलता किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में सुशांत का आत्महत्या करना किसी को समझ नहीं आया।
हालांकि, अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने सुशांत के निधन पर बयान देते हुए इसे "मर्डर" बताया है।
गुस्सा
बॉलीवुड हस्तियों पर भड़की कंगना रनौत
बॉलीवुड सोशल मीडिया पर सुशांत को श्रद्धांजलि दे रहा है।
वहीं अब कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है।
उन्होंने कहा, "सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने हम सबको झिंझोड़ कर रख दिया है। अगर आप उनके कुछ पिछले पोस्ट देखें तो वह लोगों से साफ कह रहे हैं कि प्लीज मेरी फिल्में देखो, मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मुझे इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा।"
बयान
"बेहतरीन फिल्मों के बावजूद कभी नहीं दिया गया सुशांत को सम्मान"
कंगना ने आगे कहा, "उन्होंने अपने इंटरव्यू में जाहिर किया कि मुझे इंडस्ट्री क्यों नहीं अपनाती है? क्या इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है। उन्होंने 'काय पो चे' जैसी बेहतरीन फिल्म दी, जिसके लिए उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं मिला।"
कंगना ने कहा, "उन्होंने 'केदारनाथ', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'छिछोरे' जैसी फिल्में दी हैं। जिसके लिए उन्हें कभी कोई अवॉर्ड नहीं मिला। लेकिन 'गली बॉय' जैसी वाहियात फिल्म को सारे अवॉर्ड मिलते हैं।"
निशाना
कंगना ने साधा पत्रकारों पर निशाना
कंगना ने अपने इस वीडियो में पत्रकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा, "कुछ चमचे जर्नलिस्ट सुशांत के लिए लिखते हैं साइकोटिक है, न्यूरोटिक है, एडिक्ट है, और संजय दत्त की एडिक्शन बहुत क्यूट लगती है।"
उन्होंने आगे कहा, "लोग मुझे मैसेज करते हैं कि आपका कठिन समय है तुम ऐसा-वैसा कदम मत उठा लेना। वह क्यों मेरे दिमाग में डालना चाहते कि आप सुइसाइड कर लीजिए। तो यह सुइसाइड नहीं प्लान्ड मर्डर था।"
ट्विटर पोस्ट
देखिए कंगना का वीडियो
#KanganaRanaut exposes the propaganda by industry arnd #SushantSinghRajput's tragic death how the narrative is spun to hide how their actions pushed #Sushant to the edge.Why it’s imp to give talent their due when celebs struggle with personal issues media to practice restraint pic.twitter.com/PI70xJgUVL
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 15, 2020
दुखद घटना
हमेशा के लिए बॉलीवुड को सुना कर गए सुशांत
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अभी महज 34 साल के थे। उनका इस तरह अचानक दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, वहीं कुछ दिनों से उन्होंने अपनी दवाईयां लेना भी छोड़ दिया था।