कंगना रनौत से विद्या बालन तक, गांव से निकले इन सितारों ने बॉलीवुड में कमाया नाम
हर साल देश और दुनियाभर से न जाने कितने कलाकार बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए मायानगरी का रुख करते हैं। कुछ सफलता के शिखर तक पहुंच जाते हैं तो कुछ की फिल्मी पारी फेल हो जाती है। बात करें बाहरी कलाकारों की तो उन्हें इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। आइए उन सितारों के बारे में जानें, जो गांव से निकलकर बॉलीवुड में आए और अपनी धाक जमाई।
कंगना रनौत
शुरुआत करते हैं अभिनेत्री कंगना रनौत से, जो अब भले ही राजनीति का रुख कर चुकी हों, लेकिन उनकी कई फिल्में रिलीज की कतार में हैं। शायद ही आप इस बात से वाकिफ होंगे कि कंगना का जन्म हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पास एक छोटे से कस्बे भांबला में हुआ था। उनका बचपन मनाली में गांव वाले माहौल में बीता है। अपने सपनों का पीछा करने के लिए कंगना 15 की उम्र में घर से भाग गई थीं।
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने OTT पर भी अपनी खास छाप छोड़ी है। मनोज का जन्म बिहार के पश्चिमी चंपारण के एक छोटे से गांव बेलवा में हुआ था। मनोज ने पहला ख्वाब ही हीरो बनने का देखा था। इसके लिए उन्हें शुरुआत से ही बहुत पापड़ बेलने पड़े। NSD के लिए दिल्ली तक पहुंचने के लिए मनोज ने अपने माता-पिता से कहा था कि वे IAS की तैयारी के लिए दिल्ली जा रहे हैं।
विद्या बालन और रणदीप हुड्डा
विद्या बालन ने अपने दम पर कई हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने जोखिम उठाने से कभी परहेज नहीं किया और हर बार अपने किरदार के साथ कोई न कोई नया प्रयोग कर दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया। विद्या का जन्म केरल के पलक्कड़ जिले के पुथुर नाम के एक गांव में हुआ था। उधर जाट परिवार से ताल्लुक रखने वाले रणदीप हुड्डा का जन्म हरियाणा के रोहतक जिले के जसिया नाम के गांव में हुआ था
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी
जब भी बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेताओं का जिक्र होता है तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम सूची में जरूर शामिल होता है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अभिनय के गुर सीखने के बाद नवाज बॉलीवुड में आए। वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छोटे से कस्बे बुढ़ाना के रहने वाले हैं। उधर फिल्मों के साथ OTT पर अपने काम के लिए लोकप्रिय और बेहद मंझे हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी बिहार के एक छोटे से गांव बेलसंड से आते हैं।
ये चर्चित नाम भी सूची में शामिल
OTT पर अपना डंका बजा चुके जयदीप अहलावत का जन्म हरियाणा के रोहतक जिले के छोटे से गांव महम में हुआ था। सिद्धांत चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नागंवा गांव तो संजय मिश्रा बिहार के दरभंगा के एक छोटे से गांव से हैं।